Page Loader
रकुल प्रीत सिंह की 'आई लव यू' जियो सिनेमा पर होगी रिलीज, सामने आई तारीख
रकुल प्रीत सिंह की 'आई लव यू' जियो सिनेमा पर होगी रिलीज (तस्वीर: इंस्टा/@rakulpreet)

रकुल प्रीत सिंह की 'आई लव यू' जियो सिनेमा पर होगी रिलीज, सामने आई तारीख

Jun 06, 2023
04:26 pm

क्या है खबर?

रकुल प्रीत सिंह को पिछली बार 'छतरीवाली' में देखा गया था। यह फिल्म ZEE5 पर उपलब्ध है। वर्तमान में रकुल अपनी आने वाली फिल्म 'आई लव यू' को लेकर चर्चा में है। इसमें पावेल गुलाटी और अक्षय ओबेरॉय भी हैं। कुछ दिनों पहले निर्माताओं ने 'आई लव यू' का टीजर जारी किया था, जो सस्पेंस से भरपूर है। यह फिल्म सीधा OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। अब निर्माताओं ने इसकी रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।

फिल्म

'आई लव यू' का नया पोस्टर जारी

निखिल महाजन द्वारा निर्देशित फिल्म 'आई लव यू' का प्रीमियर 16 जून को जियो सिनेमा पर किया जाएगा। इसके साथ निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्ट भी जारी किया है। फिल्म का ट्रेलर 8 जून को रिलीज होगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल आने वाले दिनों में शिवकार्तिकेयन की 'अयलान' में भी नजर आएंगी। यह फिल्म दीवाली 2023 पर रिलीज होगी। इसके अलावा कमल हासन की 'इंडियन 2' भी रकुल के खास से जुड़ी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट