
रकुल प्रीत सिंह की 'आई लव यू' का ट्रेलर जारी, जियो सिनेमा पर रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
रकुल प्रीत सिंह मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म 'आई लव यू' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी पावेल गुलाटी के साथ बनी है। फिल्म में अक्षय ओबेरॉय भी हैं।
अब निर्माताओं ने गुरुवार को 'आई लव यू' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है।
'आई लव यू' में पावेल एक जुनूनी प्रेमी की भूमिका निभा रहे हैं, जो रकुल के किरदार के प्यार में सारी हदें पार करने के लिए तैयार है।
रकुल
जियो सिनेमा पर रिलीज होगी फिल्म
'आई लव यू' सिनेमाघरों को छोड़ सीधा OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। इस फिल्म का प्रीमियर 16 जून को किया जाएगा।
फिल्म का निर्देशन निखिल महाजन द्वारा किया गया है।
जियो सिनेमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'आई लव यू' का ट्रेलर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'प्यार होगा तो सरप्राइज भी होंगे ही, लेकिन क्या होगा अगर वो आश्चर्य झटके में बदल जाए।'
इसके अलावा रकुल 'अयलान' और 'इंडियन 2' में नजर आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Pyaar hoga toh surprises bhi honge hee. But what if those surprises turn into shocks?
— JioCinema (@JioCinema) June 8, 2023
Watch #ILoveYouOnJioCinema streaming free from 16 June.
#ILoveYou @Rakulpreet @pavailkgulati @Akshay0beroi pic.twitter.com/upn1pQ1zvt