LOADING...
विराट कोहली के लाइक से बढ़े अवनीत के फॉलोअर्स, रकुल प्रीत बोलीं- कितने खाली हैं लोग?
तस्रवकुल प्रीत ने दी विराट कोहली-अवनीत कौर मामले पर प्रतिक्रया (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rakulpreet)

विराट कोहली के लाइक से बढ़े अवनीत के फॉलोअर्स, रकुल प्रीत बोलीं- कितने खाली हैं लोग?

May 29, 2025
08:11 pm

क्या है खबर?

पिछले दिनों विराट कोहली और अवनीत कौर का मामला खूब चर्चा में रहा। क्रिकेटर ने अभिनेत्री की एक फोटो लाइक क्या की, लोगों ने इसे मुद्दा बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर भी इस खबर ने खूब तूल पकड़ा। विराट के तस्वीर लाइक करते ही बवाल मच गया था। चर्चा इतना बढ़ गई थी कि खुद क्रिकेटर को सामने आकर इस पर सफाई देनी पड़ी थी। अब अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बयान

किसी की फोटो लाइक करने से किसी कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए

रकुल बोलीं, "देखिए आज लोग कितने खाली हैं ना कि उन्होंने ये तक पता लगा लिया कि अवनीत के 20 लाख फॉलोअर्स बढ़ गए। अरे इससे क्या फर्क पड़ता है? दुख की बात यह है कि लोग इस पर खबर बनाते हैं। सचमुच लोग इतने खाली हैं कि वो कुछ भी कर सकते हैं। कोई किसी की फोटो लाइक करे या ना करे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। कभी-कभार इंस्टाग्राम पर गलती से फ्रेंड्स तक अनफॉलो हो जाते हैं।"

दो टूक

विराट ने भुगता लोकप्रियता का खामियाजा- रकुल

रकुल आगे बोलीं, "इंस्टाग्राम पर बहुत बार कई चीजें गलती से हो जाती हैं। मतलब कोई सेलेब्रिटी है तो क्या आप उसकी खबर बना देंगे? ये स्टार होने का नुकसान है। विराट उस मुकाम पर हैं कि उनकी हर हरकत पर लोगों की नजर रहती है। विराट जैसा व्यक्तित्व होने पर आप नजर में आ जाते हैं। वो किसे फॉलो कर रहे हैं या नहीं, फिर ये भी मायने रखता है।"

Advertisement

बर्बादी

"सोशल मीडिया पर समय खराब कर रहे लोग"

रकुल ने कहा, "लोग इतने खाली हो चुके हैं कि वो सोशल मीडिया पर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। वो बस यही देखते रहते हैं कि किसने, कब, कहां, क्या पहना है और कौन क्या कर रहा है। उनका एक यही काम है।" बता दें कि जब विराट ने अवनीत की तस्वीर लाइक कर दी थी तो उन्होंने बाद में कहा था कि ये इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम क वजह से हुआ। इसके बाद उन पर मीम्स भी बने थे।

Advertisement

आगामी फिल्में

आने वाली हैं रकुल की ये फिल्में

काम के मोर्चे पर बात करें तो रकुल जल्द ही सैफ अली खान के साथ फिल्म 'रेस 4' में नजर आएंगी। हालांकि, फिल्म मे उनकी मौजूदगी पर अभी मोहर नहीं लगी है। उन्हें अजय देवगन और आर माधवन के साथ फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में भी देखा जाएगा। 'दे दे प्यार दे' में भी रकुल ने अहम भूमिका निभाई थी। कमल हासन के साथ फिल्म 'इंडियन 3' में भी रकुल अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।

Advertisement