रकुल प्रीत सिंह बनीं 'रेस 4' की हीरोइन, पहली बार साथ दिखेंगे सैफ अली खान
क्या है खबर?
रकुल प्रीत सिंह इन दिनों फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' में नजर आ रही हैं, जिसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ है। फिल्म टिकट खिड़की पर एक हफ्ते में ही दम तोड़ चुकी है।
इसी बीच अब रकुल के हाथ फिल्म 'रेस 4' लग गई है, जिसके हीरो सैफ अली खान हैं।
पिछले काफी समय से इसके लिए लीड हीरोइन की तलाश चल रही थी, जो अब रकुल पर आकर खत्म हुई है।
खुशी
'रेस' फ्रैंचाइजी से जुड़कर सातवें आसमान पर रकुल
इंडिया टुडे के मुताबिक, 'रेस 4' में रकुल की एंट्री हो चुकी है। रमेश और सैफ का पूरा ध्यान फिलहाल इसी प्रोजेक्ट पर लगा है। बताया जा रहा है कि रकुल इस थ्रिलर फ्रैंचाइजी से जुड़कर बेहद खुश हैं।
फिल्म में रकुल का एक अलग अवतार दर्शकों के बीच आने वाला है। वह कई बड़े बजट की फिल्मों में काम कर चुकी हैं और अब वह 'रेस 4' में एक नई चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।
कास्टिंग
पहली बार साथ आएंगे सैफ-रकुल
रकुल अब तक कई रोमांटिक कॉमेडी फिल्में कर चुकी हैं। यह पहला मौका है, जब वह किसी थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी। जल्द ही फिल्म का आधिकारिक ऐलान हो सकता है।
यह पहला मौका होगा, जब रकुल और सैफ किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे। हालांकि, अभी यह साफ नीं हुआ है कि रकुल फिल्म में सैफ की जोड़ीदार होंगी या नहीं।
इस साल की शुरुआत में रमेश तौरानी ने 'रेस 4' में सैफ की मौजूदगी की पुष्टि की थी।
आगामी फिल्में
रकुल की आने वाली दूसरी फिल्में
रकुल ने साल 2014 में 'यारियां' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'अय्यारी', अजय देवगन के साथ 'दे दे प्यार दे', 'थैंक गॉड', 'रनवे 34' और 'छतरीवाली' जैसी फिल्मों में बतौर लीड हीरोइन काम कर चुकी हैं।
जल्द ही रकल अजय और आर माधवन के साथ फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में नजर आएंगी। ये फिल्म 14 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
फ्रैंचाइजी
'रेस' फ्रैंचाइजी के बारे में
'रेस' और 'रेस 2' का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था, वहीं तीसरे भाग के निर्देशन की कमान रेमो डिसूजा ने संभाली थी।
'रेस' में सैफ के अलावा अनिल कपूर, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु और कैटरीना कैफ जैसे सितारे नजर आए थे, वहीं इसके सीक्वल में सैफ के साथ जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस और अमीषा पटेल नजर आई थीं।
'रेस 3' में सैफ की जगह सलमान खान ने ली। अब चौथे भाग में सैफ की वापसी हो रही है।