
रकुल प्रीत सिंह पति जैकी भगनानी के साथ पहुंचीं स्वर्ण मंदिर, सामने आई तस्वीर
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म निर्माता और अभिनेता जैकी भगनानी के साथ जिंदगी का नया अध्याय शुरू कर दिया है।
दोनों ने 21 फरवरी को अपने परिवार, करीबी दोस्तों और सिनेमा से जुड़ी मशहूर हस्तियों की मौजूदगी में गोवा के ITC ग्रैंड होटल में शादी के बंधन में बंधे हैं।
अब शादी के बाद रकुल अपने पति जैकी के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पहुंचीं, जहां दोनों ने मत्था टेक आशीर्वाद लिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
#Newlyweds #RakulPreetSingh and #JackkyBhagnani seeks blessings at #GoldenTemple in #Amritsar after their wedding pic.twitter.com/dwbvWmS5Tm
— Hyderabad Times (@HydTimes) March 1, 2024
रकुल-जैकी
ये हैं रकुल और जैकी की आगामी फिल्में
रकुल और जैकी की पेशेवर जिंदगी की बात करें तो इन दिनों अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इस फिल्म में वह कमल हासन, प्रिया भवानी शंकर, काजल अग्रवाल और एस जे सूर्या के साथ नजर आएंगी।
इसके अलावा रकुल फिल्म 'मेरी पत्नी का रीमेक' में दिखाई देंगी।
उधर, जैकी अपनी आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी।