Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को दी शादी की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री ने रकुल और जैकी को दी शादी की शुभकामनाएं (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@Rakulpreet)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को दी शादी की शुभकामनाएं

Feb 22, 2024
05:44 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह 21 जनवरी को फिल्म निर्माता और अभिनेता जैकी भगनानी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। दोनों ने अपने परिवारवालों और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की सभी रस्में पूरी कीं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस नवविवाहित जोड़े को शादी की शुभकामनाएं दी हैं। रकुल ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री से मिला शुभकामनाओं का पत्र साझा किया है। इसके साथ उन्होंने मोदी का आभार व्यक्त किया।

रकुल

विदेश में शादी करने वाले थे रकुल-जैकी 

रकुल ने पत्र साझा करते हुए लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखता है।' बता दें, जैकी-रकुल ने विदेश में शादी की योजना बनाई थी, लेकिन अंतिम समय में प्रधानमंत्री के देश में ही शादी करने के आह्वान के बाद दोनों ने भारत में ही शादी करने का निर्णय लिया। प्रधानमंत्री ने पिछले साल लोगों से देश में ही शादी करने की अपील की थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां पढ़िए पत्र