Page Loader
रकुल प्रीत सिंह की 'छतरीवाली' इस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी, जानिए कब देखें
इस दिन स्ट्रीम होगी रकुल की 'छतरीवाली' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rakulpreet)

रकुल प्रीत सिंह की 'छतरीवाली' इस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी, जानिए कब देखें

Jan 06, 2023
12:37 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'छतरीवाली' को लेकर चर्चा में हैं। आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'डॉक्टर जी' में स्त्री रोग विशेषज्ञ की भूमिका निभाने के बाद अब रकुल 'छतरीवाली' में कॉन्डम टेस्टर के रोल में दिखेंगी। फिल्म 20 जनवरी, 2023 को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर स्ट्रीम होगी। बता दें, जिस तरह साल 2022 में बॉलीवुड की एक-दो फिल्मों को छोड़ सभी ढेर हुई हैं, उसे देखकर अब कई निर्माता-निर्देशक OTT का रुख कर रहे हैं।

छतरीवाली

फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार

रकुल ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर 'छतरीवाली' का मोशन पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'अब बंक नहीं, ZEE5 पर 'छतरीवाली' के साथ सीखने का समय आ गया है।' अभिनेत्री के अलावा इसमें सुमित व्यास, प्राची शाह पांड्या, सतीश कौशिक, राजेश तैलंग और डॉली अहलूवालिया भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं और निर्देशन की जिम्मेदारी तेजस प्रभा विजय देवस्कर पर है। फिल्म की कहानी संचित गुप्ता और प्रियादर्शी श्रीवास्तव ने लिखी है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए मोशन पोस्टर