रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की मेहंदी समारोह की तस्वीरें आई सामने, यहां देखें
बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म निर्माता और अभिनेता जैकी भगनानी के साथ जिंदगी का नया अध्याय शुरू कर दिया है। दोनों ने 21 फरवरी को अपने परिवार, करीबी दोस्तों और सिनेमा से जुड़ी मशहूर हस्तियों की मौजूदगी में गोवा के ITC ग्रैंड होटल में शादी के बंधन में बंधे हैं। अब रकुल और जैकी की मेहंदी समारोह की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे के इश्क में डूबे नजर आ रहे हैं।
फिल्मी है रकुल-जैकी की प्रेम कहानी
आपको जानकर हैरानी होगी कि रकुल और जैकी पड़ोसी थे, लेकिन उनकी मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी। इस पहली मुलाकात के बाद रकुल और जैकी दोस्त बने और धीरे-धीरे उनकी यह दोस्ती प्यार में बदल गई। बताया जाता है कि 3-4 महीने तक दोस्त बने रहने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। रकुल-जैकी ने अपना रिश्ता 2021 में सार्वजनिक किया था। इसके बाद वह अक्सर सोशल मीडिया पर प्यार बरसाते नजर आते थे।