रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की हल्दी समारोह की तस्वीरें आई सामने, यहां देखें
बॉलीवुड की नवविवाहित जोड़ी जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी वैवाहिक जीवन का आनंद ले रहे हैं। दोनों ने 21 फरवरी को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में गोवा के ITC ग्रैंड होटल में सात फेरे लिए हैं। अब रकुल और जैकी की हल्दी समारोह की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिससे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है। इस जोड़े की मेहंदी समारोह की तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं।
शादी के बाद काम पर लौटे जैकी
रकुल और जैकी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने हल्दी समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'प्यार और हंसी।' सामने आई तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। दोनों में काफी खुश दिख रहे हैं। बता दें, शादी के बाद जैकी फिर से काम पर लौट चुके हैं। फिलहाल उनका पूरा ध्यान फिल्म 'बड़े मियां और छोटे मियां' पर है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।