
रकुल प्रीत सिंह ने पति जैकी भगनानी के साथ शादी के बाद किया डांस, देखें वीडियो
क्या है खबर?
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म निर्माता और अभिनेता जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में गोवा के ITC ग्रैंड होटल में सात फेरे लिए थे।
बॉलीवुड की यह नवविवाहित जोड़ी इन दिनों अपनी वैवाहिक जीवन का आनंद ले रहे हैं।
अब इस बीच रकुल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने पति जैकी के साथ 'मस्त मलंग झूम' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।
बड़े मियां छोटे मियां
'बड़े मियां छोटे मियां' के निर्माता हैं जैकी
'मस्त मलंग झूम' अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का गाना है।
जैकी ने इस फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी और दीपशिखा देशमुख के साथ मिलकर किया है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं।
'बड़े मियां छोटे मियां' ईद के खास मौके पर यानी 10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह फिल्म 'सुल्तान' और 'भारत' के बाद अली अब्बास जफर की तीसरी ईद रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
🫂❤️🤗#Bademiyachotemiya#Rakulpreetsingh #BMCM @jackkybhagnani
— PIYUSH_T$_ (@PiyushSing47574) March 4, 2024
pic.twitter.com/2vuKZ8VY5Q