Page Loader
रक्षाबंधन पर देखिए भाई-बहन का अटूट रिश्ता बयां करतीं ये बेहतरीन फिल्में, बन जाएगा दिन
रक्षांबधन पर भावुक कर देंगी ये फिल्में

रक्षाबंधन पर देखिए भाई-बहन का अटूट रिश्ता बयां करतीं ये बेहतरीन फिल्में, बन जाएगा दिन

Aug 19, 2024
07:47 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड में हर तरह की फिल्में बनती हैं। यहां भाई-बहन के रिश्ते को भी अहमियत दी गई है। ये वो फिल्में हैं, जिनमें भाई-बहन के रिश्ते को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है। रक्षाबंधन के खास मौके पर हम आपके लिए कुछ ऐसी ही शानदार फिल्में लेकर आए हैं, जिन्हें परिवार के साथ देखकर आप अपना दिन खान बना सकते हैं। सालों से भाई बहन पर आधारित इन फिल्मों ने दर्शकों को इस रिश्ते को समझने में मदद की है।

#1 और #2

'हम साथ साथ हैं' और 'फिजा'

सूरज बड़जात्या की 'हम साथ साथ हैं' हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। इसमें रक्षाबंधन के सीन को काफी भावनात्मक तरीके से दिखाया गया है, जहां नीलम, सलमान खान, सैफ अली खान और मोहनीश बहल की कलाई पर राखी बांधती हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर है। उधर ऋतिक रोशन और करिश्मा कपूर की फिल्म 'फिजा' भी भाई-बहन के रिश्ते पर बनी है। अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर यह फिल्म देखी जा सकती है।

#3 और #4

'छोटी बहन' और 'रेशम की डोरी'

बहन-भाई के प्यार पर बनी फिल्मों में 'छोटी बहन' भी शामिल है। 1959 में बनी इस फिल्म का गाना 'भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना...' इतना लोकप्रिय हुआ कि आज भी लोग इसे गुनगुनाते दिखते हैं। यूट्यूब पर आप यह फिल्म देख सकते हैं। उधर अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद 1974 में आई 'रेशम की डोरी' में भाई-बहन के प्यार को बखूबी दिखाया गया। धर्मेद्र और उनकी बहन के प्यार ने दर्शकों की आंखों में आंसू ला दिए।

#5 और #6

'क्रोध' और 'हरे रामा हरे कृष्णा'

'क्रोध' में सुनील शेट्टी ने 5 बहनों के भाई का किरदार निभाया था। इसमें वह अपनी बहनों की हिफाजत करते दिखे थे। दूसरी ओर फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' का गाना 'एक हजारों में मेरी बहना है..' को आज भी लोग पसंद करते हैं। इस फिल्म में अपनी छोटी बहन को वापस लाने के लिए जतन करते एक भाई की कहानी दिखाई गई। इसमें जीनत अमान अभिनेता देव आनंद की छोटी बहन बनी थीं। ये दोनों फिल्में यूट्यूब पर हैं।

#7 और #8

'इकबाल' और 'सनम बेवफा'

अभिनेता श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'इकबाल' में भी भाई और बहन के रिश्ते को बहुत खास अंदाज में दिखाया गया था। अपने बेजुबान भाई की आवाज बनी छोटी बहन के रूप में श्वेता बसु ने जबरदस्त अभिनय किया था। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है। उधर 'सनम बेवफा' में एक मुस्लिम लड़की अपनी दोस्त के 5 राजपूत भाइयों को राखी बांधती है। जियो सिनेमा और अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म देखी जा सकती है।