राखी के पति की बेइजज्ती का ननद ने लिया बदला, दीपक की हुई पिटाई, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
दीपक कलाल उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने कहा था कि वह और राखी सावंत शादी करने जा रहे हैं।
हालांकि, दीपक की जगह राखी ने रितेश से शादी कर ली जिसके बाद से दीपक भड़के हुए हैं।
राखी की शादी के बाद दीपक ने एक वीडियो जारी किया था। इसमें दीपक ने राखी के पति के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।
इसके बाद दीपक की पिटाई राखी की ननद (पति की बहन) ने की है।
घटना
कैफे में लड़की ने दीपक को पीटा
दीपक की पिटाई का वीडियो खुद राखी ने शेयर किया था, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया।
वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की कैफे में जाती हैं, इस कैफे में दीपक पहले से मौजूद थे। कैफे में जाने के बाद लड़की दीपक को पीटना शुरू कर देती है। लड़की, दीपक से माफी मांगने को कहती है और रितेश को 'जीजू' कहने के लिए बोलती है।
इस वीडियो में एक मेल आवाज भी सुनाई दे रही है।
जानकारी
राखी ने इंस्टाग्राम से हटा लिया वीडियो
इस वीडियो को शेयर कर राखी ने लिखा था, 'मेरे पति की बहन ने दीपक की पिटाई की।' इस वीडियो को बाद में राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हटा दिया है। हालांकि, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आरोप
वीडियो में दीपक ने राखी के पति के लिए अपशब्द का किया था प्रयोग
मालूम हो दीपक ने वीडियो शेयर किया था। इसमें दीपक ने कहा था, "राखी सावंत, ये मंगलसूत्र देख रही हैं आप? यही है जो तुम मेरे गले में फंसी थी और ये जो तुमने छुपके शादी की है ना, क्या बोली थी मीडिया को... मैं दीपक के साथ शादी करूंगी। कितने रुपये लिए थे तुमने मुझसे? पूरे चार करोड़.. क्या किया तूने? खा गई?"
एक और वीडियो में दीपक ने राखी के पति के लिए अपशब्द का प्रयोग किया था।
इंस्टाग्राम पोस्ट
दीपक का वायरल वीडियो
रिएक्शन
मैं एक पतिव्रता- राखी
वहीं, दीपक के आरोपों पर पलटवार करते हुए राखी ने कहा था, "मैं तुम्हें कहीं से भी ढूंढ निकालूंगी और तुम्हारी पिटाई करूंगी। मैं तुम्हें अपने छुपाए हुए त्रिशूल से पीटूंगी। मैं एक पतिव्रता नारी हूं।"
राखी ने वीडियो में कहा, "तुमने अभी तक मेरा अच्छा रूप देखा है, मेरा काली का रूप नहीं देखा है।"
राखी इस वीडियो में अपने पति रितेश को भी सहायता के लिए बुलाती दिखी थीं।
जानकारी
प्राइवेट सेरेमनी में राखी ने की शादी
राखी की शादी की बात करें तो उन्होंने एक प्राइवेट सेरेमनी में रितेश से शादी की।
हालांकि, पहले उन्होंने कहा था कि यह शादी नहीं बस एक फोटोशूट था। लेकिन बाद में उन्होंने मान लिया था कि उन्होंने शादी कर ली है।
शादी के बाद से अब तक राखी ने अब तक अपने पति की तस्वीर शेयर नहीं की है।
राखी ने कहा था कि उनके पति को लाइमलाइट में आना पसंद नहीं है।
सोशल मीडिया
इंस्टाग्राम पर इमोशनल मैसेज शेयर कर रही हैं राखी
वहीं, पिछले कई दिनों से राखी इंस्टाग्राम पर इमोशनल मैसेज शेयर कर रही थीं। राखी ने कई तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें दिल टूटने के मैसेज दिख रहे थे।
इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि शायद उनकी शादी में कोई दिक्कत चल रही है।
हालांकि, इन अफवाहों को साफ करते हुए राखी ने कहा, "यूके का टिकट बहुत महंगा है इसलिए रो रही हूं।"