मां बनने के लिए तैयार हैं राखी सावंत, बोलीं- अब समय आ गया है
राखी सावंत अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं। वह कई बार मां बनने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं और अब एक बार फिर उनके मां बनने की चर्चा बॉलीवुड गलियारों में होने लगी है। राखी ने हाल ही में इस पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि अब समय हो गया है। वह मां की जिम्मेदारी संभालने के साथ अपना काम भी जारी रखेंगी। आइए जानते हैं राखी ने क्या कुछ कहा।
मैंने समय पर अपने एग्स फ्रीज करा लिए थे- राखी
बॉलीवुड लाइफ से राखी ने कहा, "मैंने सही समय पर अपने एग्स फ्रीज कराने का फैसला किया था और वो इसलिए कि महिलाओं को पहले पीरियड्स के दौरान, उसके बाद डिलीवरी के समय भी बड़ी तकलीफ होती है। एक निश्चित उम्र के बाद महिला के लिए मां बनना कठिन हो जाता है।" उन्होंने कहा, "अगर कोई महिला बॉलीवुड में लंबे समय तक टिकना चाहती है और भविष्य में बच्चे चाहती है तो पहले ही अपने एग्स फ्रीज करा लेने चाहिए।"
अब ज्यादा इंतजार नहीं करेंगी राखी
राखी ने कहा, "मैं मां बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। अब वक्त हो गया है। मेरे एग्स भी फ्रीज हो गए हैं। मैं काम भी कर सकती हूं। अगर मेरे पति आते हैं तो अच्छा है वरना भविष्य में कोई ना कोई फैसला तो मुझे लेना ही पड़ेगा।" इससे पहले मां बनने की बात पर राखी ने कहा था, "मैंने अपने एग्स संभाल कर रख लिए हैं। कोई सही डोनर मिल जाएगा तो मैं मां बन जाऊंगी।"
एग फ्रीजिंग होती क्या है?
इस प्रक्रिया में महिला के एग को निकालकर उसे फ्रीज कर दिया जाता है। जब महिला मां बनना चाहती है, तब एग को लैब में स्पर्म के साथ मिलाकर गर्भाशय में इंप्लांट कर दिया जाता है। ओवरी से एग को निकालकर उसे लैब में फ्रीज करने की प्रक्रिया को ही एग फ्रीजिंग कहते हैं। राखी की तरह कई अभिनेत्रियां उम्र बढ़ने पर अपनी प्रेग्नेंसी की संभावना को कम होने से रोकने के लिए एग फ्रीजिंग की मदद लेती हैं।
दिखावे से दूर रहती हैं राखी
बॉलीवुड हंगामा से राखी ने कहा कि उन्हें हाई सोसायटी वाला बनने का कोई शौक नहीं है, बल्कि वह जैसी हैं, लोग उन्हें वैसा ही स्वीकार करें। उन्होंने कहा, "इंसान कब तक दिखावा करता रहेगा? झूठ कितने दिन टिकेगा? यही वजह है कि मैं कभी वो बनने की कोशिश नहीं करती, जो मैं नहीं हूं। मैं जैसी हूं, मुझे वैसी ही स्वीकार करें। सलमान खान ने, 'बिग बॉस' ने, फैंस ने और भगवान ने मुझे गोद लिया...उसे जो मैं हूं।"
खुद को नहीं बदल सकतीं राखी
राखी ने कहा, "दोस्तों मैं अपने आप को नहीं बदल सकती। लोग ऐसा बर्ताव करते हैं, जैसे वे हाई सोसायटी के हैं। एक-दूसरे के कपड़ों को फॉलो करते हैं, पता नहीं क्यों? मैं ब्रांडेड कपड़े नहीं पहनती, मेरे दिल को जो सही लगता है, मैं वही पहनती हूं।" 'बिग बॉस 14' से आने के बाद उन्होंने कैंसर से लड़ रहीं अपनी मां का इलाज करवाया। उनकी मां के इलाज में सलमान खान और सोहेल खान ने भी पूरी मदद की।
लोगों के लिए रहस्य बनकर रह गई है राखी की शादी
2019 में राखी की शादी की खबरें आई थीं, लेकिन आज तक उनके पति की पहचान और चेहरा सामने नहीं आया है। हाल ही में राखी ने कहा था, "मैं बिग बॉस के 15वें सीजन में अपने पति के साथ एंट्री लेना चाहूंगी।" उन्होंने कहा, "अगर हम बिग बॉस के घर में साथ रहेंगे तो पूरा देश देखेगा कि हमारी कैसी ट्यूनिंग है। उन्होंने ना मुझे पकड़ा है और ना ही छोड़ा है। बस बीच में लटका कर रखा है।"