
'बिग बॉस' के घर फिर पहुंचीं राखी सावंत, ली वाइल्ड कार्ड एंट्री
क्या है खबर?
अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली ड्रामा क्वीन राखी सावंत फिर चर्चा में हैं और इस बार उन्हें सुर्खियों में लेकर आया है 'बिग बॉस'।
दरअसल, वह एक बार फिर इस शो में नजर आने वाली हैं। राखी शो के अलग-अलग सीजन में नजर आ चुकी हैं। TRP बढ़ाने के लिए खुद निर्माता भी उन्हें 'बिग बॉस' का हिस्सा बनाने से नहीं चूकते, लेकिन इस बार कहानी में थोड़ा ट्विस्ट है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
ऐलान
'बिग बॉस मराठी' से जुड़ीं राखी
राखी ने इस बार 'बिग बॉस मराठी 4' में एंट्री की है। चैनल ने एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें उन्हें 'बिग बॉस मराठी' के घर में विशाल निकम के साथ एंट्री करते देखा जा सकता है, जिन्होंने 'बिग बॉस मराठी 3' जीता था।
'बिग बॉस मराठी 3' से लोकप्रिय हुईं मीरा जगन्नाथ और आरोह वेलांकर ने भी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है। राखी ने बिग बॉस घर में आते ही कहा, "मैं इन सब की मां हूं।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'बिग बॉस मराठी' बिग बॉस का मराठी वर्जन है, जिसका प्रसारण कलर्स मराठी पर होता है। महेश मांजरेकर पिछले तीन सीजन से इसके होस्ट हैं। फिलहाल इस शो का चौथा सीजन चल रहा है। 2018 में शो के मराठी वर्जन की शुरुआत हुई थी।
उत्साह
राखी की एंट्री से बढ़ी दर्शकों की बेसब्री
दर्शक प्रोमो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'मुझे पता है कि राखी हर 'बिग बॉस' टीम के लिए उनका प्लान बी है।'
एक अन्य यूजर ने लिखा,' ऐसा लगता है कि जब TRP नीचे जाती है तो राखी हाजिर हो जाती हैं।'
एक ने कमेंट किया, 'वाह, और इंतजार नहीं होता।'
जब-जब राखी 'बिग बॉस' में आई हैं, उन्होंने धमाल मचाया है, इसलिए एक बार फिर उन्हें शो में देख दर्शक बेसब्र हो उठे हैं।
बयान
बीते दिनों राखी ने कही थी ये बात
बीते दिनों एक इंटरव्यू में राखी ने कहा था, "मैं 'बिग बॉस' में जा रही हूं। मैं तो चैनल की कर्मचारी हूं। वे मुझे जहां बोलते हैं, मैं वहां चली जाती हूं। इस बार मैं 'बिग बॉस' हिंदी में नहीं, बल्कि बिग बॉस मराठी में जा रही हूं।"
अब देखना होगा कि 'बिग बॉस मराठी' में जाकर राखी क्या करती हैं। 'बिग बॉस 14' और 'बिग बॉस 15' में दर्शकों ने उन्हें ड्रामा और एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज बताया था।
चर्चा
'बिग बॉस 16' में आने वाली थीं राखी
जब से 'बिग बॉस 16' शुरू हुआ है, कयास लगाए जा रहे थे कि इसमें राखी की एंट्री हो सकती है। वह भी कई बार हिंट दे चुकी थीं कि शो में उनका बुलावा आने वाला है।
राखी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह 'बिग बॉस 16' में अकेली नहीं आएंगी, बल्कि अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ एंट्री लेंगी। उन्होंने यह भी कहा था कि सबसे पहले वह वहां पहुंचकर सौंदर्या शर्मा की बैंड बजाएंगी।