राखी सावंत को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा, शर्लिन चोपड़ा ने दर्ज कराई थी शिकायत
ड्रामा क्वीन राखी सावंत के खिलाफ अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था। घंटों पूछताछ के बाद अब राखी को पुलिस ने छोड़ दिया है और मानवीय आधार पर घर जाने की अनुमति दे दी है। शर्लिन ने राखी पर उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया था। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अंबोली पुलिस ने राखी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने कहा- गिरफ्तार करने का नहीं बनता कोई कारण
ई टाइम्स के अनुसार, पुलिस का कहना है कि राखी ने पूछताछ में पूरा सहयोग किया। ऐसे में उन्हें गिरफ्तार करने का कोई ठोस कारण नहीं बनता है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले बिग बॉस कंटेस्टेंट साजिद खान को लेकर राखी और शर्लिन का झगड़ा सुर्खियों में रहा था। दरअसल, शर्लिन खुद साजिद के खिलाफ #MeToo आंदोलन के दौरान यौन शोषण की शिकायत दर्ज करा चुकी हैं। वहीं, इस मामले में राखी, साजिद को सपोर्ट करती नजर आई थीं।