Page Loader
राखी सावंत को मिली राहत, पूर्व पति आदिल ने दर्ज कराई थी FIR; जानिए पूरा मामला 
राखी सावंत को मिली अंतरिम सुरक्षा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@RakhiSawant2511)

राखी सावंत को मिली राहत, पूर्व पति आदिल ने दर्ज कराई थी FIR; जानिए पूरा मामला 

Nov 29, 2023
05:26 pm

क्या है खबर?

'ड्रामा क्ववीन' राखी सावंत अक्सर किसी न किसी कारण खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं। पिछले कुछ वक्त से वह अपनी निजी जिंदगी और पूर्व पति आदिल दुर्रानी संग तलाक को लेकर चर्चा में हैं। आदिल ने कुछ समय पहले राखी पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया था। आदिल का कहना था कि राखी ने उनके निजी वीडियो सोशल मीडिया पर लीक किए हैं। अब इस मामले में राखी को सेशन कोर्ट से राहत मिल गई है।

मामला

राखी ने भी लगाए थे आदिल पर आरोप

राखी के वकील अली काशिफ खान ने बताया कि अभिनेत्री को 29 नवंबर को अंतरिम सुरक्षा दी गई है। ये सुरक्षा राखी को उस FIR के खिलाफ दी गई है, जो आदिल ने दर्ज करवाई थी। बता दें, राखी ने आदिल पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे, जिसके बाद आदिल को सलाखों के पीछे जाना पड़ा था। हालांकि, वह बाहर आ चुके हैं। जेल से बाहर आने के बाद आदिल ने भी राखी पर कई आरोप लगाए।

ट्विटर पोस्ट

राखी सावंत को मिली राहत