'द रोशंस' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे यह डॉक्यूमेंट्री
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन के परिवार पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोशंस' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें तीन पीढ़ियों (ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और राजेश रोशन) के योगदान और परिवार के सदस्यों की कहानियां को दिखा जाएगा।
इस सीरीज के जरिए दर्शकों को रोशन परिवार की सिनेमा यात्रा को करीब से जानने का मौका मिलने वाला है।
अब निर्माताओं ने 'द रोशंस' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें रोशन परिवार से जुड़े अनसुने किस्से सामने आए हैं।
ट्रेलर
कब और कहां देखें डॉक्यूमेंट्री
ट्रेलर में रोशन परिवार के करीबी दोस्तों और साथी कलाकारों के साथ की गई खास बातचीत शामिल की गई है, जिनमें शाहरुख खान, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, विक्की कौशल, संजय लीला भंसाली और शत्रुघ्न सिन्हा समेत अन्य शामिल हैं।
निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'संगीत, फिल्मों का जादू और यादगार पल। रोशन परिवार ने भारतीय सिनेमा में अपने सफर के बारे में दिल खोलकर बताया।'
यह डॉक्यूमेंट्री 17 जनवरी, 2024 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Music, movie magic, and unforgettable moments. The Roshans open their hearts on their journey in Indian cinema ✨🎬
— Netflix India (@NetflixIndia) January 9, 2025
Watch The Roshans, out 17 January, only on Netflix.#TheRoshansOnNetflix pic.twitter.com/3ZveMg16cl