Page Loader
राकेश बेदी ने अनुपम खेर और सतीश कौशिक की दोस्ती पर लिखी खूबसूरत कविता, देखिए वीडियो 
राकेश बेदी ने लिखी अनुपम खेर और सतीश कौशिक की दोस्ती पर कविता (तस्वीर: इंस्टा/@AnupamPKher)

राकेश बेदी ने अनुपम खेर और सतीश कौशिक की दोस्ती पर लिखी खूबसूरत कविता, देखिए वीडियो 

Jun 09, 2023
12:10 pm

क्या है खबर?

9 मार्च, 2023 को अभिनेता सतीश कौशिक का निधन हो गया था, लेकिन उनकी यादें आज भी उनके प्रशंसकों और दोस्तों के दिलों में जिंदा हैं। सतीश और दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की दोस्ती से हर कोई वाकिफ है। अनुपम अक्सर दिवंगत अभिनेता को याद करते रहते हैं। अब टीवी अभिनेता राकेश बेदी ने अनुपम और सतीश की दोस्ती पर एक खूबसूरत कविता लिखी है। इससे जुड़ा एक वीडियो अनुपम ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर साझा किया है।

पोस्ट

अनुपम ने लिखी ये बात 

अनुपम ने लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त और हम सबके चहेते राकेश बेदी ने पुरानी दोस्ती और खासकर मेरी और सतीश कौशिक की दोस्ती पर कुछ बहुत ही खूबसूरत पंक्तियां लिखी हैं। कल घर पर आकर सुनाई। दिल को छू गई। अगर आपके करीबी दोस्त हैं तो आपके दिलों की गहराइयों तक भी पहुंचेगी ये लाइनें। गौर फरमाइए।' सतीश जल्द 'मिर्ग' और 'इमरजेंसी' में नजर आएंगे। इन फिल्मों की शूटिंग उन्होंने निधन से पहले पूरी कर ली थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां सुनिए कविता