फिल्म 'दोनों' का पोस्टर रिलीज, राजवीर देओल की दिखी झलक
क्या है खबर?
सनी देओल के बेटे राजवीर देओल अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं।
मौजूद वक्त में अपनी डेब्यू फिल्म 'दोनों' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ढिल्लों के साथ बनी है, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित है।
'दोनों' के जरिए पालोमा भी बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।
अब निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें राजवीर की झलक देखने को मिल रही है।
दोनों
रोमांटिक ड्रामा होगी 'दोनों'
जियो स्टूडियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'दोनों' का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'राजश्री परिवार में राजवीर देओल का स्वागत। देव से मिलें। दुल्हन के दोस्त।'
फिल्म 'दोनों' के जरिए बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या निर्देशन की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं।
यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा होगी।
बता दें, बीते दिनों निर्माताओं ने 'दोनों' का टीजर जारी किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Welcoming #RajveerDeol to the #Rajshri Family!
— Jio Studios (@jiostudios) July 27, 2023
Meet Dev.. Friend Of The Dulhan..👫#Dono, TEASER OUT NOW‼️
Directed by #AvnishSBarjatya,
Starring #RajveerDeol & #Paloma@rajshri @jiostudios @ZeeMusicCompany @dono_film #InCinemasSoon pic.twitter.com/gleRNJYdrY