'ब्रेन डेड' नहीं हैं राजू श्रीवास्तव, कॉमेडियन के मैनेजर ने अफवाहों को किया खारिज
10 अगस्त को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें AIIMS में भर्ती करवाया गया था। उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अफवाहें आई हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि राजू का ब्रेन डेड हो चुका है। उनकी मौत की अफवाहें भी सामने आई थीं। अब उनके मैनेजर ने कॉमेडियन के मौत की अफवाहों को खारिज किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि राजू का ब्रेन डेड अवस्था में नहीं है।
ब्रेन डेड होने की खबरों पर मैनेजर ने कहा- ऐसा कुछ नहीं है
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में राजू के मैनेजर मकबूल ने कॉमेडियन के ब्रेन डेड होने का दावा करने वाली रिपोर्ट्स का खंडन किया है। उन्होंने कहा, "ऐसा कुछ नहीं है। वह बेहोश हैं। उनके दिमाग की नसों में सूजन आ गई थी। कुछ दवाओं के प्रति उनका शरीर प्रतिक्रिया देने में असमर्थ था। फिर कुछ इंजेक्शन दिए गए, जिससे उनके दिमाग की कुछ नसों में सूजन आ गई। डॉक्टर इसका इलाज कर रहे हैं।"
न्यूजबाइट्स प्लस
जब किसी व्यक्ति को ब्रेन डेड घोषित किया जाता है, तो इसका मतलब है कि उसकी कानूनी रूप से मौत हो चुकी है। भले उसकी सांसें चलती रहें, लेकिन उसके मत्यु प्रमाण पत्र पर ब्रेन डेड वाली तारीख को जारी किया जाएगा।
मौत की अफवाह को नकारते हुए मैनेजर ने कही ये बात
मैनेजर मकबूल ने राजू से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा है। ऐसी खबरें आई थीं कि कॉमेडियन की हालत नाजुक बनी हुई है। मकबूल ने मौत की अफवाह को नकारते हुए बताया, "बुधवार को रात 2:00 बजे डॉक्टरों ने हमें बताया कि उनकी हालत गंभीर है, लेकिन अब 16 घंटे हो गए हैं और डॉक्टर उनके इलाज पर काम कर रहे हैं।" इससे पहले खबरें आई थीं कि राजू का मस्तिष्क काम नहीं कर रहा है।
एक्सरसाइज करते वक्त राजू को आया था हार्ट अटैक
58 वर्षीय राजू जिम में ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज कर रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया। इसके बाद उनके ट्रेनर उन्हें अस्पताल ले गए। उन्हें एक्सरसाइज करते वक्त पहले सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। डॉक्टरों ने ऐंजियोग्राफी करके उनके हृदय की जांच की थी। राजू खुद को फिट रखने के लिए हमेशा एक्सरसाइज करते थे। उनकी बेटी अंतरा ने बताया था कि उनके पिता को कोई दिल की बीमारी नहीं थी।
अच्छा है राजू का करियर
राजू हाल में सोनी टीवी के 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' के एक एपिसोड में नजर आए थे। राजू ने 2005 में शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में कॉमेडी करके अपनी पहचान बनाई थी। शो में वह गजोधर नाम के काल्पनिक किरदार पर कॉमेडी करते थे। वह 'बिग बॉस 3' में भी नजर आए थे। इसके अलावा बॉलीवुड में वह 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' समेत कई फिल्मों में कॉमिक किरदार निभा चुके हैं।