LOADING...
फिल्म 'राजू चाचा' को 23 साल पूरे, अजय देवगन ने किया ऋषि कपूर को याद 
फिल्म 'राजू चाचा' को 23 साल पूरे (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ajaydevgn)

फिल्म 'राजू चाचा' को 23 साल पूरे, अजय देवगन ने किया ऋषि कपूर को याद 

Dec 21, 2023
03:06 pm

क्या है खबर?

साल 2000 में आई फिल्म 'राजू चाचा' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अनिल देवगन के निर्देशन में बनी इस फिल्म अजय देवगन, काजोल, जॉनी लीवर, ऋषि कपूर और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। 21 दिसंबर को 'राजू चाचा' ने अपनी रिलीज के 23 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर अजय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने दिवगंत अभिनेता ऋषि को याद दिया।

नोट

अजय देवगन ने लिखा लंबा-चौड़ा नोट

अजय ने लिखा, 'फिल्म 'राजू चाचा' के 23 साल पूरे। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसने कई वजहों से मेरा दिल जीता। इस फिल्म ने मुझे पहली बार बच्चों के साथ काम करने का मौका दिया, जिन्होंने सेट पर चीजों को और अधिक मजेदार बना दिया।' उन्होंने लिखा, 'पहली बार ऋषि जी के साथ काम किया। उन्होंने मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा। काजोल ऑन और ऑफ स्क्रीन मेरे दृढ़ साथी के रूप में खड़ी रहीं। समर्थन देती रहीं।'

ट्विटर पोस्ट

फिल्म 'राजू चाचा' को 23 साल पूरे