
राजपाल यादव ने सुनाई आपबीती, कहा- कैदियों के लिए कार्यशालाएं आयोजित कर जेल में काटा समय
क्या है खबर?
अभिनेता राजपाल यादव कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और अपने कॉमेडी किरदारों से लोगों को हंसाने के लिए जाने जाते हैं।
हालांकि, बीच में एक दौर ऐसा भी आया था, जब अभिनेता को जेल जाना पड़ा और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
अब हाल ही में अभिनेता ने बताया कि कैसे उन्होंने तिहाड़ जेल में साथी कैदियों के लिए कार्यशालाएं आयोजित करके 3 महीने का समय बिताया।
आइए जानते हैं अभिनेता ने और क्या कहा।
मामला
क्यों हुई थी राजपाल को जेल?
दरअसल, 2010 में राजपाल ने फिल्म 'अता पता लापता' के निर्माण के लिए एक व्यापारी से 5 करोड़ रुपये का ऋण लिया था।
उसे वापस करने के लिए अभिनेता ने व्यापारी को चेक दिया था, जो बाउंस हो गया। ऐसे में वह समय से ऋण चुकाने में असफल रहे और व्यापारी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।
उसके बाद 2018 में राजपाल को धोखाधड़ी के मामले में 3 महीने की सजा सुनाई गई और उन्हें तिहाड़ जेल जाना पड़ा था।
बयान
मजबूती के साथ जेल से बाहर आए थे राजपाल
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत करते हुए राजपाल ने जेल की सजा के बारे में खुलकर बात की।
अभिनेता ने कहा कि वह अपने अपमान को सहजता से लेते हैं और फिल्म उद्योग के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने उन पर संदेह नहीं किया।
उन्होंने कहा, "अगर मैं भ्रमित हो जाता तो लोग मुझे जज करते। मुझे पता था कि मैं 100 गुना मजबूत और बेहतर बनकर उभरूंगा, क्योंकि मैं जीवन के बुरे दौर से बाहर आया हूं।"
बयान
जेल अधीक्षक हो गए थे राजपाल से प्रभावित
राजपाल ने बताया कि जब वह जेल से रिहा हो रहे थे तो जेल अधीक्षक ने उन्हें एक के बजाय दो सर्टिफिकेट दिए थे।
जेल अधीक्षक का कहना था कि ये जगह बहुत ऐतिहासिक है और उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में राजपल जैसा कोई नहीं देखा। उन्हें अभिनेता से प्रेरणा मिली थी।
जेल में सबको लगता था कि उन्हें अभिनेता की रोज शिकायतें सुननी होंगी, लेकिन असल में राजपाल ने 3 महीनों में वहां की दीवारों को जीवंत बना दिया।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इंडस्ट्री के कई सितारे जेल की हवा खा चुके हैं। इसमें सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स देने के आरोप में रिया चक्रवर्ती और पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा शामिल हैं। इसी तरह सलमान खान, संजय दत्त और फरदीन खान भी जेल जा चुके हैं।
कार्यशाला
कार्यशाला में कैदियों को अभिनय सिखाते थे अभिनेता
राजपाल ने बताया कि उन्होंने जेल में उन लोगों के लिए भी कार्यशालाएं आयोजित कीं, जिन्हें अभिनय या जीवन में किसी भी चीज को करने की दिलचस्पी नहीं थी।
उन्होंने कहा, "मैंने सभी कैदियों को इकट्ठा किया, अनुमति ली और कार्यशालाएं आयोजित कीं। कार्यशाला के दूसरे ही दिन वे लोग मुस्कुरा रहे थे, जिन्हें घूमने जाने या जीवन में कुछ करने की इच्छा नहीं थी। जिन लोगों के जीवन में कोई दिशा नहीं थी, उन्होंने अभिनय करना शुरू कर दिया।"
जानकारी
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं राजपाल
राजपाल अब बॉलीवुड की सफल कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'वेलकम' की अगली किस्त 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा अभिनेता 'धमाल' के सीक्वल का भी हिस्सा बन सकते हैं।