राजपाल यादव की 'काम चालू है' की शूटिंग शुरू, पहला पोस्टर जारी
अभिनेता-कॉमेडियन राजपाल यादव इन दिनों कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' में देखा जा रहा है। यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रर्दशन कर रही है। अब इन सब खबरों के बीच राजपाल ने अपनी आने वाली फिल्म 'काम चालू है' की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके साथ निर्माताओं ने सोमवार (24 जुलाई) को फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें राजपाल काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'काम चालू है' का निर्देशन पलाश मुच्छल द्वारा किया जा रहा है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। यह फिल्म बेसलाइन स्टूडियो और पाल म्यूजिक एंड फिल्म्स द्वारा निर्मित है। 'काम चालू है' में राजपाल के अलावा जिया मानेक और कुरंगी नागराज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। आने वाले दिनों में राजपाल 'काम चालू है' के अलावा 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आएंगे। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।