
गोविंदा से मिलने पहुंचीं रवीना टंडन, राजपाल यादव ने भी दी स्वास्थ्य के बारे में जानकारी
क्या है खबर?
अभिनेता और राजनेता गोविंदा मंगलवार (1 अक्टूबर) की सुबह अपनी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से दुर्घटनावश गोली लगने से घायल हो गए थे।
अभिनेता ने बाद में एक बयान जारी कर अपने प्रशंसकों को बताया कि डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है और अब वह खतरे से बाहर हैं।
हाल ही में अभिनेत्री रवीना टंडन अपने करीबी दोस्त गोविंदा से मिलने अस्पताल पहुंचीं। इसके अलावा अभिनेता राजपाल यादव ने भी अभिनेता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी।
बयान
मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करती हूं- रवीना
राजपाल ने प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि गोविंदा तेजी से ठीक हो रहे हैं।
उन्होंने कहा, "वह ठीक हो रहे हैं। उनके इतने अच्छे कर्म हैं कि वह एक घातक त्रासदी से बच गए। वह एक लीजेंड हैं और सुरक्षित हैं। हम बस यही प्रार्थना करते हैं कि वह वापस आएं और खूब काम करें। गोविंदा भैया जिंदाबाद।"
रवीना ने कहा, "वह बेहतर दिख रहे हैं। वह ठीक हो रहे हैं। मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करती हूं।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Comedy hero #rajpalyadav visits hospital to meet legendry actor #govinda he is proving his bond ❤ pic.twitter.com/wmtBE2XtiR
— Hindi Behind Talkies (@BehindHindi) October 2, 2024