राजपाल यादव ने 'राम आएंगे' भजन पर किया जबरदस्त डांस, दी प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं
वर्षों का इंतजार आखिरकार खत्म हो चुका है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का पूरे विधि-विधान से उद्घाटन हो गया है। सोमवार (22 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। अब इस बीच बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता राजपाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'राम आएंगे' भजन पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।
राजपाल ने यूं दी शुभकामनाएं
सामने आए वीडियो में राजपाल को 'जय श्री राम' का भगवा झंडा लिए 'राम आएंगे' भजन में नाचते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जय श्री राम।' राजपाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक अन्य वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने प्रशंसकों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की बधाई देते नजर आए। उन्होंने लिखा, 'श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की आप सबको मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाए। जय श्री राम।'