राजपाल यादव ने छात्र को मारी टक्कर, मारपीट और गाली-गलौज का आरोप; शिकायत दर्ज
अभिनेता राजपाल यादव एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। वह मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, उन्होंने प्रयागराज में शूटिंग के दौरान एक छात्र को टक्कर मार दी और गाली-गलौज भी की। सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद अभिनेता को खूब खरी-खोटी सुनाई जा रही है। उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी गई है। छात्र ने तो राजपाल पर मारपीट का आरोप भी लगाया है। आइए जानते हैं यह घटना कैसे और कब हुई।
छात्र ने मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक छात्र बालाजी का आरोप है कि प्रयागराज में शूटिंग के दौरान राजपाल स्कूटर चला रहे थे। उनका स्कूटर अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, जिसके चलते पास में खड़ा वह छात्र चोटिल हो गया। उसका आरोप है कि राजपाल ने उसके साथ गाली-गलौज की और उनके बाउंसरों ने उसे पीटा भी। उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसके बाद मौके पर जुटे छात्रों ने थाने पहुंचकर तहरीर दी।
फिल्म की टीम की तरफ से भी दर्ज हुई शिकायत
प्रोडक्शन मैनेजर शशांक ने बताया कि शूटिंग के दौरान वो छात्र अपने मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहा था। मना करने के बावजूद वह नहीं माना। जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह यूनिट के लोगों से बदतमीजी और मारपीट करने लगा, जिसके चलते शूटिंग में बाधा आई। राजपाल और फिल्म की टीम ने उसके आरोपों को गलत बताया। कर्नलगंज थाना प्रभारी राममोहन राय ने कहा कि उन्हें दोनों तरफ से तहरीर मिली है। जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
राजपाल का विवादों से रहा है नाता
राजपाल का नाम विवादों में खूब रहा है। 2010 में उन्होंने सुरेंद्र सिंह नाम के एक व्यक्ति से पांच करोड़ रुपये का लोन लिया था। लोन वापसी के लिए उन्होंने एक चेक दिया, लेकिन बैंक में जमा करने पर चेक बाउंस हो गया। फिर सुरेंद्र कोर्ट पहुंचे, जहां तय हुआ कि राजपाल 10.4 करोड़ रुपये चुकाएंगे। फिर भी राजपाल लोन नहीं चुका पाए और उन्हें जेल की सजा काटनी पड़ी। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
न्यूजबाइट्स प्लस
राजपाल की निजी जिंदगी भी काफी उतार चढ़ाव भरी रही। उन्होंने दो शादियां कीं। उनकी पहली पत्नी का नाम करुणा था, लेकिन बेटी को जन्म देते ही उनका निधन हो गया। राजपाल ने 2003 में राधा से दूसरी शादी की, जिनसे उन्हें एक बेटी है।
किसी परिचय के मोहताज नहीं राजपाल
राजपाल ने 1999 में फिल्म 'दिल क्या करे' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वह अपनी बेहतरीन कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। जब भी बॉलीवुड के शानदार हास्य कलाकारों का जिक्र होता है तो राजपाल का नाम जहन में जरूर आता है। 'मुझसे शादी करोगी' से लेकर, 'चुप चुपके', 'ढोल', 'भूल भुलैया', 'एक और एक ग्यारह', 'क्या कूल हैं हम', 'वक्त' और 'भागभ भाग' जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए।