रजनीकांत की इजाजत के बिना नहीं इस्तेमाल कर सकते उनकी तस्वीर या आवाज, जारी किया नोटिस
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनके स्टारडम और व्यकतित्व से कौन नहीं प्रभावित होता है!
यही वजह है कि कई बार जनता को अपने पक्ष में प्रभावित करने के लिए लोग उनके नाम और आवाज का इस्तेमाल करते हैं।
इससे बचने के लिए रजनीकांत ने अब एक बड़ा कदम उठाया है।
उन्होंने कॉपीराइट उल्लंघन से बचने के लिए एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है।
खबर
जारी किया कॉपीराइट उल्लंघन का कानूनी नोटिस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रजनीकांत ने अपने वकील एस इलमभारती की मदद से अपनी पहचान के गलत तरीके से इस्तेमाल के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का कानूनी नोटिस जारी किया है।
इसका मतलब अगर कोई भी रजनीकांत की तस्वीर या आवाज किसी भी तरीके के प्रमोशन या कैंपेन के लिए बिना उनकी इजाजत के इस्तेमाल करता है, तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
इससे पहले रजनीकांत ने ऐसे ब्रैंड्स को चेतावनी दी थी।
जेलर
लंबे समय से चर्चा में है रजनीकांत की 'जेलर'
रजनीकांत अपनी आने वाली फिल्म 'जेलर' को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं।
नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का पहले नाम 'थलाइवर 169' रखा गया था, जिसे बदलकर अब 'जेलर' कर दिया गया है।
इस फिल्म में रजनीकांत के साथ तमन्ना भाटिया और मोहनलाल मुख्य भूमिका में दिखेंगे।
यह फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज होने की चर्चा है। 'जेलर' 2023 की बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक है।
लोकप्रियता
प्रशंसकों में है रजनीकांत की जबरदस्त दीवानगी
रजनीकांत के प्रशंसक उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं। उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार होता है।
उनकी फिल्म रिलीज होते ही प्रशंसक सिनेमाघरों के बाहर उनके कटआउट्स के साथ जमा हो जाते हैं।
कम ही लोग जानते हैं कि शुरुआती दिनों में गुजारे के लिए उन्होंने कुली और बढ़ई का काम भी किया। इसके बाद बस कंडक्टर की नौकरी करने के साथ रजनीकांत ने थिएटर में काम किया और फिर फिल्मी दुनिया में कदम रखा।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने भी उठाया था ऐसा ही कदम
मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी ऐसी ही हस्तियों में शामिल हैं जिनकी आवाज ही किसी को प्रभावित करने के लिए काफी है।
ऐसे में उनकी तस्वीरें और आवाज की भी अकसर प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
पिछले साल नवंबर में अमिताभ के वकील ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उनकी पहचान की सुरक्षा की जाए।
इसका बाद हाई कोर्ट ने अमिताभ के पक्ष में फैसला सुनाया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
कॉपीराइट एक कानूनी अधिकार है जो किसी भी रचयिता को उसकी मूल रचना का स्वामित्व (ओनरशिप) देता है। इसका मतलब है कि वह रचना केवल रचयिता की होती है और उसकी इजाजत के बिना इसका इस्तेमाल करना वर्जित है।