रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अक्षय कुमार के साथ देखी फिल्म 'स्काई फोर्स', सामने आया वीडियो
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी रिलीज को लेकर खुद अक्षय भी बेहद उत्साहित हैं और इन दिनों वह फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त चल रहे हैं।
इस बीच अक्षय ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ फिल्म 'स्काई फोर्स' देखी। इस स्क्रीनिंग में संयुक्त रक्षा सेवाएं (CDS) और तीनों सेना प्रमुख भी शामिल हुए।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रक्षा मंत्री फिल्म देखते नजर आ रहे हैं।
तस्वीरें
24 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
राजनाथ ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म की स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरे साझा की हैं।
उन्होंने लिखा, 'स्काई फोर्स की विशेष स्क्रीनिंग में CDS और तीनों सेना प्रमुखों के साथ शामिल हुआ। यह फिल्म 1965 के युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना की बहादुरी, साहस और बलिदान की कहानी बयां करती है। मैं फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं।'
यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Thank you for gracing us with your presence Honourable Minister of Defence, Shri Rajnath Singh Ji, it was our honour and privilege to host you, Joined CDS and the three Service Chiefs for the special screening of our film. #SkyForce is a true story and a heartfelt tribute to the… pic.twitter.com/vL0WAahW1W
— Jio Studios (@jiostudios) January 22, 2025