
सौरव गांगुली की बायोपिक के हीरो बने राजकुमार राव, जानिए कब पर्दे पर आएगी फिल्म
क्या है खबर?
कई सालों से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जिंदगी को बड़े पर्दे पर लाने की चर्चा हो रही है, जिसके लिए मुख्य अभिनेता से जुड़ी नई-नई खबरें सामने आती रहती हैं।
पहले उनकी भूमिका के लिए आयुष्मान खुराना से सपंर्क किया गया था। चर्चा थी कि वह फिल्म के लिए हामी भर चुके हैं।
हालांकि, अब खुद गांगुली ने खुलासा किया है कि उनकी इस फिल्म के हीरो अभिनेता राजकुमार राव होंगे।
खुलासा
राजकुमार की हो चुकी फिल्म में एंट्री
गांगुली ने कहा, "मैंने जो सुना है, उसके अनुसार राजकुमार राव बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाएंगे, लेकिन तारीखों का मुद्दा है, इसलिए इस फिल्म को पर्दे पर आने में एक साल से अधिक समय लग सकता है।"
एक ओर जहां फिल्म के लंबे खींचने की वजह से उनके फैंस में थोड़ी मायूसी जरूर आ सकती है, वहीं राजकुमार की मौजूदगी फिल्म को लेकर सिनेप्रेमियों का उत्साह और बढ़ा सकती है, जो अपने किरदारों में जान फूंकने में माहिर हैं।
कास्टिंग
बायोपिक के लिए इन 2 अभिनेताओं का नाम था चर्चा में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बायोपिक के लिए सबसे पहले रणबीर कपूर से बातचीत की गई थी। उनके साथ बात नहीं बनी तो अभिनेता आयुष्मान खुराना से संपर्क किया गया।
कहा तो यह भी गया कि आयुष्मान ने फिल्म साइन भी कर ली थी, लेकिन फिर वह इससे बाहर हो गए।
खैर, अब तो खुद गांगुली ने फिल्म के लीड हीरो के लिए राजकुमार के नाम पर अपनी मोहर लगा दी है।
निर्माण-निर्देशन
कौन बना रहा गांगुली की बायोपिक?
बता दें कि निर्माता लव रंजन और अंकुर गर्ग मिलकर गांगुली की बायोपिक बना रहे हैं। इसका निर्देशन 'उड़ान', 'लुटेरा', 'भावेश जोशी सुपरहीरो' और 'जुबली' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर विक्रमादित्य मोटवानी करने वाले हैं।
गांगुली ने साल 2021 में अपनी बायोपिक का ऐलान किया था। इसमें 'दादा' उर्फ गांगुली की शुरुआती जिंदगी से लेकर उनके BCCI अध्यक्ष बनने तक के सफर दिखाया जाएगा।
इस फिल्म को बड़े बजट में बनाया जा रहा है। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा होगी।
किरदार की छाप
श्रीकांत बोला की बायोपिक में भी राजकुमार ने किया था कमाल
राजकुमार ने पिछली बार बायोपिक फिल्म 'श्रीकांत' में इतना शानदार काम किया था कि दर्शकों से लेकर समीक्षक तक उनकी अदाकारी के मुरीद हो गए थे।
उन्होंने दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला की भावभंगिमाओं को बड़ी शिद्दत से आत्मसात किया था। सपने देखने और साकार करने की इस फिल्म की कहानी ने भी सबका दिल जीत लिया था।
चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में राजकुमार का कोई सानी नहीं, अब वह गांगुली की बायोपिक से फिर यह साबित करने वाले हैं।