'भूल चुक माफ' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, सनी देओल की 'जाट' से होगा सामना
क्या है खबर?
अभिनेता राजकुमार राव को पिछली बार फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की तारीफ तो हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी।
आने वाले समय में राजकुमार एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 'भूल चुक माफ' भी इन्हीं में से एक है।
इसमें उनकी जोड़ी पहली बार वामिका गब्बी के साथ बनी है। अब आखिरकार 'भूल चुक माफ' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।
रिपोर्ट
10 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'भूल चुक माफ' को 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना सनी देओल की फिल्म 'जाट' से होगा, जो 10 अप्रैल को दर्शकों के बीच आएगी।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'भूल चुक माफ' का टीजर आज यानी 14 फरवरी को विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगा। फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
टोस्टर
राजकुमार के पास है ये फिल्म
'भूल चुक माफ' के अलावा राजकुमार के पास फिल्म 'टोस्टर' भी है, जिसके निर्देशन की कमान विवेक दास चौधरी ने संभाली है। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा के साथ बनी है।
खास बात यह है कि 'टोस्टर' का निर्माण राजकुमार की पत्नी और अभिनेत्री पत्रलेखा कर रही हैं। फराह खान, अर्चना पूरन सिंह और अभिषेक बनर्जी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।