राजकुमार राव को लुक के चलते कर दिया जाता था रिजेक्ट, अभिनेता ने किया खुलासा
कई फिल्मों के जरिए अपनी धाक जमा चुके अभिनेता राजकुमार राव के लिए मायानगरी का सफर आसान नहीं रहा है। उन्होंने काफी संघर्ष के बाद फिल्मी दुनिया में शोहरत बटोरी है। अब एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपना दर्द साझा करते हुए बताया कि अपने लुक के कारण उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था। उन्होंने कहा कि लोग लुक को आधार बनाकर उन्हें हीरो की भूमिका के लिए ऑडिशन नहीं देने देते थे।
हीरो की भूमिका के लिए ऑडिशन देने का मौका नहीं मिलता था- राजकुमार
इंडिया टुडे के मुंबई कॉन्क्लेव में अभिनेता राजकुमार ने इस संबंध में बातचीत की है। उन्होंने अपने बयान में कहा, "एक समय था जब मुझे हीरो की भूमिका के लिए कभी ऑडिशन देने का मौका नहीं मिलता था। मुझे सिर्फ हीरो के दोस्त वाले किरदार करने को मिलते थे। मुझे पता है कि मैं कैमरे पर सबसे अच्छा दिखने वाला आदमी नहीं हूं, लेकिन दिबाकर बनर्जी ने मुझमें कुछ अलग देखा।"
दिबाकर बनर्जी ने 2010 में दिया राजकुमार को बड़ा ब्रेक
राजकुमार को 2010 में दिबाकर की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से बड़ा ब्रेक मिला। उन्होंने बताया कि कैसे दिबाकर ने उनमें छिपी प्रतिभा को मौका दिया। इस फिल्म में उनकी भूमिका छोटी थी, लेकिन इसने उनके लिए आगे का रास्ता आसान कर दिया। इस फिल्म में काम करने के बाद उनका करियर ग्राफ आगे बढ़ता चला गया। 'रागिनी MMS', 'शैतान', 'काय पो चे', 'न्यूटन' और 'शाहिद' जैसी फिल्मों ने उनकी अलग छवि बनाई।
लंबाई और आइब्रो शेप की वजह से भी रिजेक्ट हुए राजकुमार
यह पहला मौका नहीं है, जब राजकुमार ने अपने संघर्ष के किस्सों को साझा किया है। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि कम लंबाई के कारण उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। किसी ने उनके लुक पर सवाल उठाया, तो किसी ने उनकी आइब्रो शेप की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। राजकुमार की मानें तो उन्हें फिल्मों में लीड हीरो के लायक ही नहीं समझा जाता था।
11 नवंबर को आएगी राजकुमार की 'मोनिका ओ माई डार्लिंग'
राजकुमार आखिरी बार 'हिट: द फर्स्ट केस' में नजर आए थे। इसमें उनके साथ सान्या मल्होत्रा नजर आई थीं। वह फिलहाल अपनी फिल्म 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' का प्रमोशन कर रहे हैं। यह फिल्म 11 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी। फिल्म में राजकुमार के साथ अभिनेत्री राधिका आप्टे और हुमा कुरैशी भी दिखाई देंगी। 'गुलाब्स ऐंड गन्स', 'मिस्टर ऐंड मिसेज माही' और 'भीड़' जैसी फिल्में उनके खाते से जुड़ी हैं।