
'श्रीकांत' का पहला गाना 'तू मिल गया' जारी, जुबिन नौटियाल और तुलसी कुमार ने लगाए सुर
क्या है खबर?
मौजूदा वक्त में राजकुमार राव अपनी आगामी फिल्म 'श्रीकांत' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
इस फिल्म में राजकुमा की जोड़ी अलाया एफ के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
यह फिल्म पहले आगामी 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख को टाल दिया गया है।
अब यह फिल्म 10 मई, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करेगी। इस बीच 'श्रीकांत' का पहला गाना 'तू मिल गया' रिलीज हो चुका है।
श्रीकांत
श्लोक लाल ने लिखे हैं गाने के बोल
'तू मिल गया' को जुबिन नौटियाल और तुलसी कुमार ने मिलकर अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल श्लोक लाल ने लिखे हैं।
'श्रीकांत' का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है, वहीं इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी ने मिलकर किया है।
इसमें राजकुमार और अलाया के अलावा शरद केलकर भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे।
'श्री' उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित है, जो कई लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।
ट्विटर पोस्ट
निर्माताओं ने साझा किया गाना
It's only smiles and happy moments, with the one you truly love! ❤#TuMilGaya song is out, tune in now.
— T-Series (@TSeries) April 15, 2024
🔗 - https://t.co/YWpGv6WUNC#Srikanth releasing in cinemas on 10th May 2024.#SrikanthBolla @RajkummarRao #Jyothika @AlayaF___ @SharadK7 #TusharHiranandani #BhushanKumar…