
राजकुमार राव की 'श्रीकांत' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये, सामने आए संभावित आंकड़े
क्या है खबर?
राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
इसमें उन्होंने उद्योगपति श्रीकांत बोला का किरदार निभाया है। फिल्म में उनकी अदाकारी की काफी प्रशंसा हो रही है।
फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 'श्रीकांत' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाएगी।
फिल्म के संभावित आंकड़े सामने आ गए हैं।
बॉक्स ऑफिस
ऑनलाइन लीक होने के बाद क्या 'श्रीकांत' की कमाई पर पडे़गा असर?
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'श्रीकांत' अपनी रिलीज के पहले दिन 2 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है।
वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, 'श्रीकांत' ऑनलाइन लीक हो गई है।
यह फिल्म मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग यह फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं।
ऐसे में फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।
श्रीकांत
इन सितारों से सजी है फिल्म
'श्रीकांत' में राजकुमार की जोड़ी अलाया एफ के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है। शरद केलकर और ज्योतिका भी इसका अहम हिस्सा हैं।
इस फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी इस फिल्म के निर्माता हैं।
जगदीप सिद्दू और सुमित पुरोहित ने मिलकर इस फिल्म की कहानी लिखी है।
इस फिल्म में राजुकमार मशहूर दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला का सफरनामा पर्दे पर उतारते नजर आ रहे हैं।