अमिताभ की 'रण' में तीन सेकेंड के रोल के साथ राजकुमार राव ने किया था डेब्यू
क्या है खबर?
'कौन बनेगा करोड़पति' हमेशा से टीवी का लोकप्रिय शो रहा है। इस शो को महान अभिनेता अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। हाल में इस शो में बॉलीवुड के कई कलाकारों ने शिरकत की है।
अब शानदार शुक्रवार के आगामी एपिसोड में अभिनेता राजकुमार राव और कृति सैनन नजर आएंगे।
'KBC 13' के सेट पर राजकुमार ने खुलासा किया है कि उन्होंने अमिताभ की फिल्म 'रण' में तीन सेकेंड के रोल के साथ बॉलीवुड की फिल्मों में अपना डेब्यू किया था।
प्रोमो
सोनी टीवी ने जारी किया शो का प्रोमो
मेकर्स द्वारा जारी किए गए हालिया प्रोमो में राजकुमार यह कहते दिखे हैं कि उन्होंने अमिताभ की फिल्म 'रण' से बॉलीवुड में अपना पदार्पण किया था।
सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शो का प्रोमो जारी किया है। इसमें अमिताभ राजकुमार और कृति का स्वागत करते हुए नजर आए हैं।
हालांकि, 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'रण' में राजकुमार का किरदार इतना छोटा था कि लोगों ने इसे नोटिस ही नहीं किया था।
बयान
प्रोमो में राजकुमार ने क्या कहा?
प्रोमो में राजकुमार ने अमिताभ को साथ लेकर पांच गिनने तक कैमरा में देखते रहने का अनुरोध किया।
इसके बाद उन्होंने कहा, "मेरी जो पहली फिल्म थी 'रण' उसमें मैंने तीन सेकेंड का रोल किया था, जो लोगों को याद नहीं होगा। मेरा ये लालच था कि फिल्म में अमिताभ हैं, तो उनके साथ सीन करने का मौका मिलेगा। लेकिन वहां मौका मिला नहीं, इसलिए मैंने सोचा कि आज तीन सेकेंड के बदले पांच सेकेंड तक स्क्रीन शेयर कर लूं।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए शो का प्रोमो
#KBC13 ke manch par apni shaandaar entry ke baad @RajkummarRao ne bataaye AB sir ke saath movie karne ke apne puraane kisse! Dekhiye yeh poora kissa #KaunBanegaCrorepati #ShaandaarShukravaar episode mein, 29th Oct ko, raat 9 baje, sirf Sony par.@SrBachchan @kritisanon pic.twitter.com/feyqzUUOAa
— sonytv (@SonyTV) October 26, 2021
प्रमोशन
'हम दो हमारे दो' को प्रमोट करने के लिए शो में पहुंचे राजकुमार
जिस एपिसोड में राजकुमार और कृति नजर आएंगे, उसका प्रसारण 29 अक्टूबर को होगा। 29 अक्टूबर को रात 9 बजे शो का प्रसारण सोनी टीवी पर होगा।
ये दोनों कलाकार अपनी आगामी फिल्म 'हम दो हमारे दो' को प्रमोट करने के लिए शो में शिरकत करते दिखेंगे।
शो 'KBC' 2000 में लॉन्च हुआ था। शो का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था, जबकि शुरुआत से लेकर बचे सभी 11 सीजन अमिताभ ने होस्ट किए हैं।
वर्कफ्रंट
ये हैं राजकुमार राव की आगामी फिल्में
राजकुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में रिलीज की कतार में शामिल हैं। वह हंसल मेहता की फिल्म 'स्वागत है' में अभिनय करते दिख सकते हैं।
इसके अलावा वह 'सेकंड इनिंग' और 'बधाई दो' जैसी फिल्मों में भी नजर आ सकते हैं। उन्हें अमर कौशिक की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'स्त्री 2' में भी देखा जा सकता है।
वह अनुराग कश्यप की फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो सीक्वल' में दिखने वाले हैं।