जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का गाना 'तू है तो' जारी
क्या है खबर?
शरन शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है। फिल्म की जहां कुछ लोगों ने जमकर तारीफ की है, वहीं कुछ को यह कतई रास नहीं आई है।
इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी नजर आ रही है, जिन्होंने अपनी उम्दा अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
अब निर्माताओं ने 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का गाना 'तू है तो' जारी कर दिया है।
मिस्टर एंड मिसेज माही
बनी और सागर ने दी है गाने को आवाज
'तू है तो' गाने को बनी और सागर ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल सागर ने लिखे हैं।
'मिस्टर एंड मिसेज माही' में राजकुमार और जाह्नवी के अलावा कुमुद मिश्रा, अभिषेक बनर्जी, जरीना वहाब और राजेश शर्मा जैसे शानदार कलाकारों ने काम किया है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने अब तक 16.85 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Through the smiles of ‘tu hain toh dil dhadakta hai' to the tears of 'tu hain toh saans aati hai!’ 💖 #TuHainToh song out now!
— Zee Studios (@ZeeStudios_) June 3, 2024
🔗- https://t.co/uytTNOCVm1#MrAndMrsMahi in cinemas now. #KaranJohar @apoorvamehta18 @RajkummarRao #JanhviKapoor #SharanSharma #NikhilMehrotra… pic.twitter.com/fVUNbBThaD