Page Loader
राजकुमार राव की 'भूल चुक माफ' की नई रिलीज तारीख का ऐलान, पहला पोस्टर आया सामने  
राजकुमार राव की 'भूल चुक माफ' की रिलीज टली (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rajkummar_rao)

राजकुमार राव की 'भूल चुक माफ' की नई रिलीज तारीख का ऐलान, पहला पोस्टर आया सामने  

Mar 26, 2025
01:22 pm

क्या है खबर?

अभिनेता राजकुमार राव पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'भूल चुक माफ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान करण शर्मा ने संभाली है, वहीं दिनेश विजान इसके निर्माता हैं। फिल्म में राजकुमार की जोड़ी अभिनेत्री वामिका गब्बी के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। 'भूल चुक माफ' 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों को सिनेमाघरों होने वाली थी, लेकिन अब निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज को टाल दिया है।

पोस्टर

9 मई को रिलीज होगी फिल्म 

'भूल चुक माफ' के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा। अब यह फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें राजकुमार और वामिका समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है। निर्माताओं ने लिखा, 'अपनी हल्दी में ही अटक गए रंजन और तितली! क्या उनकी शादी का दिन आएगा?।' फिल्म की टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जो कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर