'मिस्टर एंड मिसेज माही' की एडवांस बुकिंग शुरू, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
शरण शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' इन दिनों चर्चा में है।
इस रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की जोड़ी नजर आने वाली है, जिसे इससे पहले फिल्म 'रूही' में देखा गया था।
यह फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
ताजा खबर यह है कि 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। निर्माताओं ने एक वीडियो साझा कर इस खबर की जानकारी दी है।
मिस्टर एंड मिसेज माही
ये सितारे भी हैं फिल्म का हिस्सा
'मिस्टर एंड मिसेज माही' में राजकुमार और जाह्नवी के अलावा राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, अभिषेक बनर्जी और जरीना वहाब जैसे सितारे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
करण जौहर ने हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। निखिल मेहरोत्रा ने इस फिल्म की कहानी लिखी है।
'गुंजन सक्सेना' के बाद यह शरण और जाह्नवी की साथ में दूसरी फिल्म है, जबकि राजकुमार और शरण पहली बार साथ आए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
IT’S A CATCH! 🏏
— Dharma Productions (@DharmaMovies) May 28, 2024
Celebrate their imperfectly perfect partnership this Mahi Day!💖
Book your tickets now - https://t.co/NbxWIfIMGq#MrAndMrsMahi in cinemas this Friday.#KaranJohar @apoorvamehta18 @RajkummarRao #JanhviKapoor #SharanSharma #NikhilMehrotra @somenmishra0… pic.twitter.com/Ghy4biUU7B