'बधाई हो' के बाद आ रही है 'बधाई दो', पहली बार भूमि-राजकुमार साथ करेंगे काम
क्या है खबर?
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म 'बधाई हो' की रिलीज को दो साल बीत चुके हैं। ऐसे में जंगली पिक्चर्स ने इस फिल्म का सीक्वल बनाने की योजना बनाई है, जिसे उन्होंने 'बधाई दो' शीर्षक दिया है।
फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की शूटिंग इसी साल जून में शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे रोकना पड़ा। अब शूटिंग जनवरी, 2021 में शुरू होगी।
किरदार
मजेदार होगा भूमि और राजकुमार का किरदार
फिल्म में राजकुमार राव को एक दिल्ली पुलिस अधिकारी के किरदार में देखा जाएगा। जो अपने थाने में अकेले पुरुष हैं और बाकी सभी महिला अधिकारी हैं।
जबकि भूमि को एक PT स्कूल टीचर की भूमिका अदा करते हुए देखा जाएगा।
इस फिल्म को लेकर भूमि का कहना है कि यह बहुत एंटरटेनिंग होने वाली है। वहीं, यह पहला मौका है जब पर्दे राजकुमार राव और भूमि की जोड़ी दिखाई देने वाली है।
लेखक
'बधाई हो' के लेखक ही लिख रहे हैं 'बधाई दो' की कहानी
बता दें कि 'बधाई हो' में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, गजराज राव और नीना गुप्ता को मुख्य किरदारों में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार किया था।
अब 'बधाई दो' की कहानी भी 'बधाई हो' के लेखक अक्षय घिल्डियाल और सुमन अधिकारी द्वारा लिखी जा रही है।
जबकि इस फिल्म को हर्षवर्धन कुलकर्णी डायरेक्ट करने वाले हैं। जो इससे पहले 2015 में फिल्म 'हंटर' का निर्देशन कर चुके हैं।
पुष्टि
जंगली पिक्चर्स ने की आधिकारिक पुष्टि
मिड डे के अनुसार फिल्म की आधिकारिक पुष्टि करते हुए जंगली पिक्चर्स की CEO अमृता पांडे का कहना है, "बधाई हो की सफलता के बाद हम बधाई दो के रूप में एक और पारिवारिक एंटरटेनमेंट दर्शकों के सामने पेश करने के लिए तैयार हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन वाली इस फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर जैसे प्रतिभाशाली कलाकार है। फिल्म की शूटिंग जनवरी 2021 तक शुरू होने के लिए तैयार है।"
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं भूमि और राजकुमार
राजकुमार और भूमि के फिल्मी करियर की बात करें तो दोनों ही कलाकारों के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। राजकुमार को जल्द 'छलांग' में देखा जाएगा, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके बाद वह 'लूडो' और 'रूही अफजाना' में भी नजर आने वाले हैं।
जबकि भूमि कुछ समय से 'दुर्गावती' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म को भी सीधा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा वह करण जौहर की 'तख्त' में भी दिखेंगी।