'गांधी गोडसे एक युद्ध' का टीजर जारी, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
जाने-माने निर्देशक राजकुमार संतोषी पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'गांधी-गोडसे एक युद्ध' को लेकर चर्चा में हैं। दर्शक ब्रेसबी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म का टीजर जारी कर दिया है। हाल ही में जारी टीजर में महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की विपरीत विचारधारा की लड़ाई को दिखाया गया है। संतोषी नौ साल बाद फिल्म 'गांधी-गोडसे एक युद्ध' के साथ सिल्वरस्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं।
26 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी फिल्म
26 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इस फिल्म में महात्मा गांधी का किरदार अभिनेता दीपक अंतानी निभाएंगे, जबकि चिन्मय मंडलेकर फिल्म में नाथूराम गोडसे की भूमिका में नजर आएंगे। 'गांधी गोडसे एक युद्ध' की कहानी असगर वजाहत और राजकुमार संतोषी ने लिखी है और मनीला संतोषी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इसमें मशहूर संगीतकार एआर रहमान अपना संगीत देंगे। बता दें, संतोषी के निर्देशन की आखिरी फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' 2013 में आई थी।