
राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' रिलीज के तुरंत बाद हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध
क्या है खबर?
तुषार हीरानंदानी की फिल्म 'श्रीकांत' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।
यह फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है।
'श्रीकांत' में राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने उद्योगपति श्रीकांत बोला का किरदार निभाया है। फिल्म में राजकुमार की अदाकारी ने दिल जीत लिया है।
फिल्म को समीक्षकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे निर्माताओं को झटका लगने वाला है।
ऑनलाइन लीक
तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, टेलीग्राम जैसी वेबसाइट पर लीक हुई फिल्म
दरअसल, 'श्रीकांत' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है, जहां से लोग इस फिल्म को मुफ्त में HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं।
दर्शक सिनेमाघर जाकर टिकट खरीदने के बजाय घर बैठे मुफ्त में यह फिल्म देख रहे हैं।
ऐसे में अब अनुमान लगाया जा रहा है कि 'श्रीकांत' की कमाई प्रभावित हो सकती है।
श्रीकांत
अलाया एफ के साथ बनी है राजकुमार की जोड़ी
'श्रीकांत' में राजकुमार की जोड़ी अलाया एफ के साथ बनी है। शरद केलकर और ज्योतिका भी इसका अहम हिस्सा हैं।
भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी इस फिल्म के निर्माता हैं।
जगदीप सिद्दू और सुमित पुरोहित ने मिलकर इस फिल्म की कहानी लिखी है।
'श्रीकांत' उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने दृष्टिबाधित होते हुए भी बिजनेस में सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ और अपनी दृष्टिहीनता को कभी अपने सपनों पर हावी नहीं होने दिया।