
राजकुमार राव की 'श्रीकांत' की एडवांस बुकिंग शुरू, इस दिन सिनेमाघरों का रुख करेगी फिल्म
क्या है खबर?
राजकुमार राव को आखिरी बार भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'भीड़' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब सबकी नजरें राजकुमार की आगामी फिल्म 'श्रीकांत' पर टिकी हुई हैं, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह फिल्म आगामी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
अब 'श्रीकांत' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। निर्माताओं ने एक वीडियो साझा कर इस खबर की पुष्टि की है।
श्रीकांत
अलाया एफ के साथ बनी है राजकुमार की जोड़ी
टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'केवल 2 दिनों में 'श्रीकांत' के नजरिए से दुनिया को देखने के लिए तैयार हो जाइए। यहां हर पल पिछले से भी ज्यादा प्रेरणादायक है।'
इस फिल्म में राजकुमा की जोड़ी अलाया एफ के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। शरद केलकर और ज्योतिका भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
'श्रीकांत' का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Get ready to see the world through #Srikanth's perspective in just 2 days, where every moment is more inspiring than the last! ✨
— T-Series (@TSeries) May 8, 2024
Book your tickets now - https://t.co/sEwFeQepcP#Srikanth releasing in cinemas this Friday.#SrikanthBolla @RajkummarRao #Jyothika @AlayaF___… pic.twitter.com/v8nxYkDzRC