
राजकुमार राव की 'गन्स एंड गुलाब' का टीजर जारी, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव पिछले कुछ वक्त से अपनी आने वाली वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब' को लेकर चर्चा में हैं।
इसका निर्देशन जानी-मानी निर्देशक जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके ने किया है।
अब निर्माताओं ने शुक्रवार (28 जुलाई) को 'गन्स एंड गुलाब' का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें राजकुमार समेत सभी कलाकारों की झलक देखने को मिल रही है।
'गन्स एंड गुलाब' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगी। यह सीरीज 18 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
गन्स एंड गुलाब
2 अगस्त को रिलीज होगा ट्रेलर
नेटफ्लिक्स इंडिया ने ट्विटर पर 'गन्स एंड गुलाब' का टीजर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कसम पैदा करने वाले की, हम राज और डीके की पहली नेटफ्लिक्स सीरीज के लिए अपना उत्साह नहीं रोक पा रहे हैं। गन्स एंड गुलाब की रोमांस और मनोरंजन भरी दुनिया में आपका स्वागत है।'
इसके साथ निर्माताओं ने खुलासा किया कि सीरीज का ट्रेलर 2 अगस्त को जारी किया जाएगा।
इसमें दुलकर सलमान, गुलशन देवैया और आदर्श गौरव भी नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Kasam paida karne wale ki, we can't contain our excitement for Raj & DK's first Netflix series! #GunsAndGulaabs ki romanchak aur manoranjan bhari duniya mein aapka swagat hai.
— Netflix India (@NetflixIndia) July 28, 2023
Trailer arrives on August 2nd! 🔫🌹#GunsAndGulaabsOnNetflix pic.twitter.com/gSVZd1ppOD