Page Loader
फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का गाना 'अगर हो तुम' जारी, जुबिन नौटियाल ने लगाए सुर
'मिस्टर एंड मिसेज माही' का 'अगर हो तुम' हुआ रिलीज (तस्वीर: एक्स/@DharmaMovies)

फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का गाना 'अगर हो तुम' जारी, जुबिन नौटियाल ने लगाए सुर

May 20, 2024
12:56 pm

क्या है खबर?

पिछले कुछ समय से राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' जबरदस्त चर्चा में है। फिल्म के पोस्टर से लेकर टीजर और ट्रेलर तक दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरे हैं। यह फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। 'देखा तेनू' के बाद अब निर्माताओं ने 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का दूसरा गाना 'अगर हो तुम' जारी कर दिया है, जिसे जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है।

मिस्टर एंड मिसेज माही

कौसर मुनीर ने लिखे हैं गाने के बोल

'अगर हो तुम' के बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं। इसमें राजकुमार और जाह्नवी एक-दूसरे के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। करण जौहर इसके निर्माता हैं। राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, अभिषेक बनर्जी और जरीना वहाब भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'गुंजन सक्सेना' के बाद यह शरण और जाह्नवी की साथ में दूसरी फिल्म है, जबकि राजकुमार और शरण पहली बार साथ आए हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट