श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' ने 10वें दिन की तगड़ी कमाई, मालामाल हुए फिल्म के निर्माता
हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी है। फिल्म अपनी रिलीज के पहले ही दिन से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म में काम कर रहे कलाकारों से लेकर निर्माता-निर्देशक तक ने शायद यह नहीं सोचा था कि 'स्त्री 2' टिकट खिड़की पर इतना तहलका मचाएगी। फिल्म ने दूसरे शनिवार को दूसरे शुक्रवार से दोगुनी कमाई की। आइए जानते हैं अमर कौशिक के निर्देशन में बनी यह फिल्म अब तक कुल कितना कारोबार कर चुकी है।
10वें दिन फिल्म ने कमाए 33 करोड़ रुपये
'स्त्री 2' का पहला वीकेंड एकदम धमाकेदार रहा। पहले वीकेंड में ही फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। अब दूसरा वीकेंड शुरू हो गया है और दूसरे शनिवार को ही फिल्म की कमाई ने आसमान छू लिया है। 10वें दिन फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने दूसरे शनिवार को 33 करोड़ रुपये कमाए। यह पिछले 4 दिनों के मुकाबले सबसे अच्छा कारोबार है। फिल्म अब तक 342.15 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
क्या है फिल्म की कहानी?
बात करें फिल्म की कहानी की तो इस बार चंदेरी का सामना स्त्री नहीं, बल्कि सरकटे से हुआ है। श्रद्धा कपूर, स्त्री की बेटी हैं, जो पहली फिल्म में पहेली बनी हुई थीं। राजकुमार राव ने जैसे चंदेरी को 'स्त्री' से बचाया, वैसे 'सरकटे' का भी खात्मा किया। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकारों ने भी अपनी अदाकारी से किरदार में जान फूंक दी। फिल्म की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई है।
अब 'स्त्री 3' का इंतजार
2018 में रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री' हिट साबित हुई थी, वहीं 6 साल बाद आया 'स्त्री' का सीक्वल 'स्त्री 2' ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है। 'स्त्री 2' का बजट 60 करोड़ रुपये है। फिल्म ने अपने बजट से 5 गुना ज्यादा कमाई कर ली है। 'स्त्री 2' की सफलता के बाद अब 'स्त्री 3' पर काम शुरू हो गया है। 'स्त्री 2' को IMDb पर 7.9 रेटिंग मिली है। बता दें कि 'स्त्री' को IMDb पर 7.5 रेटिंग दी गई थी।
'खेल खेल में' और 'वेदा' का खेल खत्म
'स्त्री 2' 15 अगस्त को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की 'वेदा' और अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' से भिड़ी। ये दोनों फिल्में इसके आगे पानी भर रही हैं और सिनेमाघरों में अब इनकी स्क्रीन्स भी घटा दी गई हैं। खेल खेल में' और 'वेदा' पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही हैं। 'खेल खेल में' ने जहां 21 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं 'वेदा' महज 18.50 करोड़ रुपये जुटा पाई है।