बॉक्स ऑफिस: 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की कमाई में बढ़ोतरी, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
शरन शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को बीते शुक्रवार यानी 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है, वहीं अभिनय के मोर्चे पर जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव भी खरे उतरे हैं।
यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म खूब नोट छाप रही है।
अब 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के तीसरे दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
बॉक्स ऑफिस
तीसरे दिन फिल्म ने कमाए साढ़े 5.50 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.85 करोड़ रुपये हो गया है।
'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने 6.75 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी।
दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई और यह फिल्म 4.60 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
मिस्टर एंड मिसेज माही
फिल्म 'रूही' में साथ काम कर चुके हैं जाह्नवी और राजकुमार
'मिस्टर एंड मिसेज माही' में राजकुमार और जाह्नवी के अलावा कुमुद मिश्रा, अभिषेक बनर्जी, जरीना वहाब और राजेश शर्मा जैसे शानदार कलाकारों ने काम किया है।
जाह्नवी फिल्म में खूब चौके-छक्के लगाती दिखी हैं। राजेश ने उनके क्रिकेट कोच का किरदार निभाया है।
कुमुद ने राजकुमार के पिता और जरीना ने उनकी मां की भूमिका निभाई है।
बता दें कि जाह्नवी और राजकुमार इससे पहले फिल्म 'रूही' में साथ काम कर चुके हैं।