बचपन में डांसिग रियलिटी शो 'बूगी-वूगी' से रिजेक्ट हुए थे राजकुमार राव, खुद किया खुलासा
पिछले साल राजकुमार राव की कई फिल्में रिलीज़ हुईं। 'ओमर्टा' से लेकर 'स्त्री' तक में उन्होंने अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे। वहीं बीते शुक्रवार राजकुमार की 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' रिलीज़ हुई है। फिल्म में राजकुमार के अभिनय की काफी तारीफें हो रहीं हैं, लेकिन गुरुग्राम के रहने वाले राजकुमार का फिल्मी सफर आसान नहीं रहा है यह बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि राजकुमार कभी एक्टर नहीं बल्कि डांसर बनना चाहते थे।
'बूगी-वूगी' में हिस्सा लेने 16 साल की उम्र में आए थे मुंबई
दरअसल, 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए 'सुपर डांसर चैप्टर 3' शो के सेट पर पहुंची थी। इस दौरान राजकुमार ने खुद खुलासा करते हुए बताया कि वह डांसर बनना चाहते थे। इसके लिए वह 16 साल की उम्र में 'बूगी-वूगी' में हिस्सा लेने के लिए मुंबई आए थे, लेकिन रिजेक्ट हो गए थे। उन्होंने बताया कि उस वक्त उन्हें बुरा लगा था, लेकिन असफलता ही आपको कामयाब बनाती है।
'रिजेक्ट नहीं होता तो एक्टर नहीं बन पाता'
राजकुमार ने यह भी बताया कि, जब वह 'बूगी-वूगी' के लिए गुरुग्राम से मंबुई पहुंचे थे, उस वक्त वह दसवीं कक्षा में पढ़ रहे थे। आगे उन्होंने कहा कि उस वक्त तो रिजेक्शन का मुझ पर बहुत असर हुआ था, लेकिन आज खुशी है। अगर तब रिजेक्ट नहीं होता तो आज एक्टर नहीं बन पाता। वहीं शो के दौरान राजकुमार ने सोनम कपूर संग 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के टाइटल ट्रैक पर डांस भी किया।
इन फिल्मों में आएंगे नज़र
बता दें कि 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में राजकुमार के किरदार का नाम साहिल मिर्ज़ा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है, लेकिन 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से इसे कड़ी टक्कर मिल रही है। वहीं इस साल राजकुमार कई और फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। 'मेंटल है क्या', 'मेड इन चाइना' के अलावा राजकुमार 'लाइफ इन ए मेट्रो' के सीक्वल में भी नज़र आएंगे।