राजकुमार को कई फिल्मों से दिखाया गया था बाहर का रास्ता, खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
फिल्म 'रूही' की रिलीज से पहले अभिनेता राजकुमार राव ने कई खुलासे किए।
उन्होंने अपनी इस फिल्म के बारे में बात करने के साथ-साथ यह भी बताया कि उनके करियर के शुरुआती दौर में उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया जाता था।
ऐसा इसलिए होता था क्योंकि उनसे ज्यादा प्रभावशाली एक्टर वह फिल्म करना चाहता था। इसके चलते राजकुमार के हाथ से फिल्म निकल जाती थी।
उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
खुलासा
मैं चीजों को दिल में नहीं लेता- राजकुमार
राजकुमार को पहले दूसरे बड़े स्टार की पसंद के चलते फिल्म से बाहर कर दिया जाता था।
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक इस पर राजकुमार ने कहा, "इसे लेकर मुझे कोई नाराजगी नहीं है। मैंने बस यही सोचा कि शायद यह मेरे नसीब में नहीं।"
राजकुार ने कहा, "मैं चीजों को दिल में नहीं लेता। आगे बढ़ने में ही अपनी भलाई है। हर शख्स के लिए पर्याप्त काम है और जो मेरे लिए बना है, वह हमेशा मेरे लिए रहेगा।"
विश्वास
सब मां के आशीर्वाद से हुआ हासिल- राजकुमार
बॉलीवुड में अपने सफर पर बात करते हुए राजकुमार कहते हैं कि उन्होंने एक बेहतरीन सफर तय किया है।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह सबकुछ मेरी मां के आशीर्वाद से हो सका। मां ने मेरा सफर आसान बनाया। मां को मुझ पर काफी ज्यादा विश्वास था। जब भी मैं उन्हें कॉल करता था, वह कहती थीं कि चिंता मत करो, बस मेहनत करते रहो। सब कुछ ठीक होगा।"
उम्मीद
'रूही' की रिलीज को लेकर चिंतित नहीं हैं राजकुमार
हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस पर राजकुमार कहते हैं कि वह इसे लेकर चिंतित नहीं हैं।
उन्हें मालूम है कि थियेटर्स दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी सावधानी बरत रहे हैं।
राजकुमार ने कहा कि उनकी इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखना एक अनोखा और मजेदार अनुभव होगा।
राजकुमार को उम्मीद है कि फिल्म 'स्त्री' की तरह 'रूही' को देखने भी लोग आएंगे और इसका पूरा लुत्फ उठाएंगे।
प्रशंसा
राजकुमार ने अपनी को-स्टार जान्हवी के बताया जुनूनी
फिल्म 'रूही' में राजकुमार ने पहली बार जान्हवी कपूर के साथ काम किया है। उन्होंने बताया कि जान्हवी एक जुनूनी एक्टर हैं।
राजकुमार की मानें तो जान्हवी ने 'रूही' में बेहतरीन काम किया है।
राजकुमार ने यह भी कहा कि जब फिल्म में एक अच्छा को-स्टार होता है तो वह फिल्म को और बेहतर बना देता है।
उनके मुताबिक जान्हवी में बतौर एक्ट्रेस फिल्म दर फिल्म सुधार आ रहा है।
चर्चा
भूमि के साथ फिल्म 'बधाई दो' पर क्या बोले राजकुमार?
राजकुमार पिछली बार प्रियंका चोपड़ा के साथ 'द व्हाइट टाइगर' में नजर आए थे।
वह भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'बधाई दो' को लेकर भी सुर्खियों में हैं।
इस पर उन्होंने कहा, "मैं इस फिल्म के बारे में आपको बस यही बता सकता हूं कि यह सुमि और शार्दुल की शादी पर आधारित है और ये किरदार भूमि और मैं निभा रहे हैं।"
राजकुमार ने कहा कि आज के समय में जो प्रासंगिक हो, उस पर बात करना मजेदार है।