राजकुमार हिरानी जल्द करेंगे OTT डेब्यू, स्क्रिप्ट पर किया काम खत्म
क्या है खबर?
'संजू', 'PK', '3 इडियट्स' और अन्य सुपरहिट फिल्मों के निर्देशन कर चुके बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक राजकुमार हिरानी मौजूदा वक्त में अपने आगामी परियोजनाओं में व्यस्त हैं।
इन दिनों वह 'डंकी' की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें शाहरुख खान अहम भूमिका में नजर आएंगे।
इसके अलावा हिरानी अपने OTT डेब्यू के लिए तैयार है।
अब खबर है कि उन्होंने अपनी आगामी वेब सीरीज पर काम पूरा कर लिया है। यह सीरीज 'डंकी' के बाद रिलीज होगी।
राजकुमार हिरानी
'डंकी' के बाद रिलीज होगी वेब सीरीज
वेब सीरीज का निर्माण हिरानी की कंपनी राजकुमार हिरानी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, "हिरानी अपने OTT डेब्यू के लिए तैयार है। उन्होंने अपनी उन्होंने परियोजना पर काम पूरा कर लिया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शो का प्रीमियर किस OTT प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा, लेकिन यह पुष्टि की जाती है कि वह इस साल दिसंबर में शाहरुख खान स्टारर 'डंकी' की रिलीज के बाद इसे रिलीज करेंगे।"