रणबीर कपूर संग दोबारा काम करने की तैयारी में राजकुमार हिरानी, बोले- मुझे वो पसंद हैं
क्या है खबर?
राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं और आजकल वह फिल्म 'डंकी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके जरिए उन्होंने पहली बार शाहरुख खान के साथ काम किया है।
हालांकि, कुछ ने उनकी इस फिल्म को सराहा है तो कुछ ने इसे हिरानी के करियर की अब तक सबसे कमजाेर फिल्म बताया है। हिरानी ने 'संजू' के जरिए पहली बार रणबीर कपूर के साथ काम किया था।
हाल ही में उन्होंने अभिनेता के बारे में बात की।
बयान
रणबीर बहुत प्यारे हैं- हिरानी
इंडिया टुडे से हिरानी बोले, "रणबीर बहुत प्यारे हैं और मुझे बड़े पसंद हैं। 'संजू' के दौरान हमने साथ में बहुत अच्छा समय बिताया। मैं बेशक उनके साथ एक और फिल्म करना पसंद करूंगा।"
उन्होंने कहा, "मेरे पास कुछ स्क्रिप्ट हैं और हम संपर्क में हैं। कभी-कभार आप एक खास स्क्रिप्ट लिखना शुरू करते हैं, लेकिन वह बन नहीं पाती है। फिर आप दूसरी स्क्रिप्ट लिखना शुरू करते हैं और वह बन जाती है। देखते हैं क्या होता है।"
फिल्म
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'संजू' के लिए साथ आए थे रणबीर और हिरानी
रणबीर और हिरानी ने पहली बार फिल्म 'संजू' में साथ काम किया था। विधु विनोद चोपड़ा इसके निर्माता थे। फिल्म में संजय दत्त का सफरनामा दिखाया गया था।
इसमें रणबीर ने संजय की भूमिका निभाई थी और अपने दमदार अभिनय से वह दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे थे।
96 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 587 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म 29 जून, 2018 में रिलीज हुई थी।
दिल की बात
'मुन्ना भाई' की अगली किस्त लाने की तैयारी में हिरानी
बीते दिन हिरानी ने 'मुन्ना भाई' के अगले भाग पर कहा था, "मुन्ना भाई के साथ हमारा संघर्ष यही रहा है कि पिछली दो फिल्में इतनी अच्छी बन गई हैं कि मेरे पास 5 आधी लिखीं पटकथाएं अभी तक पड़ी हैं। मेरी अक्सर इस सिलसिले में संजू से बात होती है।
उन्होंने कहा, "अभी ये 'डंकी' खत्म हुई है तो अब मैं खोलूंगा पिटारा पुरानी कहानियों का। मन तो है कि एक मुन्ना भाई और बनानी है।"
बेफिक्र
'डंकी' की कमाई पर क्या बोले हिरानी?
हिरानी ने डंकी पर कहा,ख् व्यावसायिक सफलता मेरे लिए मायने रखती है, लेकिन मैं पूरी कोशिश करता हूं कि इस पर ध्यान केंद्रित न करूं, क्योंकि जिस क्षण आप इस पर ध्यान देना शुरू करते हैं, तब आप बसी उसी जाल में फंसे रह जाते हैं।
उन्होंने कहा, मैं डंकी को मिली प्रतिक्रिया से खुश और संतुष्ट हूं। यह एक सफल फिल्म है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस नंबरों की चिंता किसी को नहीं करनी चाहिए।
जानकारी
भारत में 167 करोड़ रुपये कमा चुकी है 'डंकी'
'डंकी' ने अपनी रिलीज के 9वें दिन 7.25 करोड़ रुपये कमाए। भारत में इसकी कमाई 167.47 करोड़ रुपये पहुंच गई है। हिरानी ने 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' के जरिए अपना करियर शुरू किया था। '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी फिल्में भी उन्होंने ही निर्देशित की हैं।