
राजकुमार हिरानी की एक और बायोपिक की तैयारी, इस पूर्व क्रिकेटर पर बनाएंगे फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड में इस समय खेल की पृष्ठभूमि पर आधारित कई सारी फिल्में बन रही हैं।
परिणीति चोपड़ा से लेकर हर्षवर्धन कपूर तक भारतीय खिलाड़ियों की बायोपिक फिल्मों में काम कर रहे हैं।
अब खबरें हैं कि बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर राजकुमार हिरानी भी खेल पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि राजकुमार इस समय दो स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, दोनों ही स्क्रिप्ट क्रिकेट पर आधारित हैं।
सोर्स
क्रिकेट पर आधारित दो फिल्में बनाएंगे राजकुमार!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार को क्रिकेट की कहानी पर आधारित दो फिल्मों के लिए अप्रोच किया गया है। इसमें से एक पूर्व क्रिकेटर लाला अमरनाथ की बायोपिक है जिसे पीयूष गुप्ता और नीरज सिंह ने लिखा है जबकि दूसरी कहानी अभिजात जोशी ने लिखी है।
वहीं, सुनने में आया है कि राजकुमार इस समय वेब सीरीज़ सहित कई स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि फ्लोर पर पहले कौन सा प्रोजेक्ट जाता है।
जानकारी
नेटफ्लिक्स के सीईओ से राजकुमार ने की थी मुलाकात
इससे पहले खबर आई थी कि राजकुमार सहित बॉलीवुड के कई डायरेक्टर्स ने नेटफ्लिक्स के सीईओ से मुलाकात की थी। इसमें फराह खान, अनुभव सिन्हा, विक्रमादित्य मोटवाने, आनंद एल राय, विशाल भारद्वाज, जूही चतुर्वेदी, मोनिका शेरगिल, अश्विनी अय्यर तिवारी और आशीष सिंह थे।
ट्विटर पोस्ट
देखें फराह खान का ट्वीट
A fabulous evening with @reedhastings CEO Netflix n an amazing community of fellow creators.. thank u @shrishtiarya for making this happen.. @RajkumarHirani @VikramMotwane @aanandlrai @juhichaturvedi @VishalBhardwaj @anubhavsinha @MonicaShergill #Ashishsingh pic.twitter.com/4QFquiGGpw
— Farah Khan (@TheFarahKhan) December 3, 2019
परिचय
भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान थे लाला अमरनाथ
वहीं, पूर्व क्रिकेटर अमरनाथ की बात करें तो वह भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान थे।
साल 1952 में पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज में लाला अमरनाथ ने भारत की कप्तानी की थी।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से पहला शतक जमाया था। वे भारत के पहले आलराउंडर थे जिन्होंने बल्ले के अलावा गेंद से भी अपने विरोधियों की नाक में दम किया।
उन्हें साल 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था।
डायरेक्टर
'संजू' थी राजकुमार की आखिरी निर्देशित फिल्म
राजकुमार की आखिरी निर्देशित फिल्म 'संजू' थी। 'संजू' साल 2018 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी।
फिल्म 'संजू' की कहानी संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित थी। इसमें 'संजू' के किरदार में रणबीर कपूर नज़र आए थे।
फिल्म में रणबीर के अलावा परेश रावल, करिश्मा तन्ना, विक्की कौशल और मनीषा कोइराला भी नज़र आईं थीं।
राजकुमार ने 'संजू' के अलावा 'पीके', 'लगे रहो मुन्ना भाई' और '3 इडियट्स' जैसी फिल्में भी डायरेक्ट की हैं।